MP में बीजेपी विधायक के साथ मारपीट के दावे से वायरल यह वीडियो ओडिशा का है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2022 में ओडिशा के खुर्दा ज़िले में BJD विधायक के साथ हुई घटना का है. मध्यप्रदेश से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ एक कार के साथ तोड़फोड़ करती नज़र आ रही है. वीडियो को मध्यप्रदेश का बताकर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी विधायक और उसके समर्थकों की जनता ने पिटाई कर दी क्योंकि वह धर्म के नाम पर वोट मांग रहे थे.
आगे वीडियो के ऊपर लिखा है कि "भारत की जनता जाग रही है. मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ बलात्कार से क्रोधित जनता ने भाजपा को सबक सिखाना शुरू कर दिया है." सोशल मीडिया यूज़र्स इसे आगामी मध्यप्रदेश चुनाव से जोड़कर बीजेपी का मजाक बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2022 में ओड़िशा के खुर्दा ज़िले में हुई घटना का है. इसका मध्यप्रदेश से कोई सम्बन्ध नहीं है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मध्यप्रदेश से भाजपा के रुझान आने लगे हैंl # विधायक जी की जोरदार कुटाई देखिए मुफ़्त में."
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने इस वीडियो को एमपी का बताकर शेयर किया.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी यूज़र्स ने इसे शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ़्रेम निकालकर सर्च किया तो कलिंगा टीवी के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. 12 मार्च 2022 को अपलोड इस वीडियो का शीर्षक 'ओडिशा में 'लखीमपुर खीरी': चिलिका विधायक प्रशांत जगदेव की कार भीड़ पर चढ़ने से 20 से अधिक घायल' है. इस वीडियो में हम वायरल वीडियो के समान कई दृश्य देख सकते हैं.
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों पर मंत्री के बेटे आशीष मिश्र ने कथित तौर गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की हत्या कर दी और कई घायल हो गए थे. इसी से प्रेरित होकर उपरोक्त घटना को 'ओडिशा में लखीमपुर खीरी' कहा गया.
कलिंगा टीवी के वीडियो से मदद लेते हुए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो 12 मार्च 2022 की आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओडिशा के चिलिका विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी. इस दुर्घटना में करीब 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ऐसे में गुस्साए लोगों ने विधायक को भी पीटा और कार में भी तोड़फोड़ की'.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 'ओडिशा के खुर्दा जिले के बानपुर ब्लॉक में हुई घटना के बाद लोगों ने विधायक को बुरी तरह से पीटा है. शुरुआती दौर में विधायक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है'. रिपोर्ट में सलंग्न वीडियो में हम वायरल वीडियो के समान दृश्य देख सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ और वन इंडिया के यूट्यूब चैनल पर हमें इस घटना का वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के खुर्दा जिले में बीजेडी के निलंबित विधायक ने लोगों पर अपनी एसयूवी चढ़ा दी जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं, विधायक प्रशांत जगदेव बानपुर ब्लाक कार्यालय जा रहे थे उस वक्त दफ्तर के बाहर भारी भीड़ थी, विधायक ने अपनी एसयूवी भीड़ पर चढ़ा दी इसमें 20 लोग घायल हुए हैं, लोगों ने विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उन पर हमला कर दिया पुलिस किसी तरह विधायक को बचाते हुए थाने लेकर आई है.
अधिक स्पष्टता के लिए हमने मध्यप्रदेश से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी इस प्रकार की हालिया किसी घटना की रिपोर्ट नहीं मिली.
कांग्रेस नेताओं को सत्ता के लिए स्वार्थी बताती प्रियंका गांधी का यह वीडियो एडिटेड है