Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • सोनिया गांधी द्वारा मल्लिकार्जुन...
      फैक्ट चेक

      सोनिया गांधी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे के अपमान के दावे से वायरल यह वीडियो क्रॉप्ड है

      बूम ने पाया वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. सोनिया गांधी का भाषण ख़त्म होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं और कुछ पल के बाद वह भाषण देने के लिए पोडियम की ओर बढ़ जाते हैं.

      By - Sachin Baghel |
      Published -  8 May 2023 3:46 PM IST
    • Listen to this Article
      सोनिया गांधी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे के अपमान के दावे से वायरल यह वीडियो क्रॉप्ड है

      सोशल मीडिया पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिख रहे हैं. वीडियो में मंच पर मौजूद लोगों का अभिवादन करने के बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी कुर्सी पर बैठते नज़र आते हैं जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े रहते हैं.

      बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि कांग्रेस के अध्यक्ष होने के बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे को कुर्सी पर बैठने के लिए तक सोनिया गांधी की अनुमति लेनी पड़ती है. मालवीय ने इसे मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान बताते हुए शेयर किया.

      बूम ने अपनी जांच में पाया अमित मालवीय द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो को क्रॉप कर शेयर किया गया है. मंच पर आते ही सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे एक साथ कुर्सी पर बैठते हैं.

      बिहार में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू पत्नी की हत्या किए जाने का फ़र्ज़ी दावा वायरल

      अमित मालवीय ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह जंजीर फिल्म के मशहूर डायलॉग की याद दिलाता है, 'जब तक बैठने को नहीं कहा जाए, शराफ़त से खड़े रहो…'. कांग्रेस को वोट देने का मतलब है सोनिया और राहुल गांधी को अप्रत्यक्ष तरीके से कर्नाटक चलाने देना! ऐसा मत होने देना, कर्नाटकवासियों। आप बहुत स्वाभिमानी हैं.

      Reminds me of the famous dialogue from Zanjeer…

      जब तक बैठने को नहीं कहा जाए, शराफ़त से खड़े रहो…

      A vote for Congress means letting Sonia and Rahul Gandhi run Karnataka by proxy!

      Don’t let that happen, Karnataka. You are too self respecting for that…

      Vote wisely on 10th. pic.twitter.com/msYGfmseKF

      — Amit Malviya (@amitmalviya) May 7, 2023

      (आर्काइव लिंक )

      यही क्रॉप्ड वीडियो को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने भी ट्वीट किया था और कैप्शन में लिखा, "बैठूं या नहीं. निराश मल्लिकार्जुन खड़गे सोच रहे हैं कि सोनिया गांधी उन्हें बैठने के लिए कहना भूल गयीं या फिर जानबूझकर कुछ न बोलकर सोनिया गांधी ने अपमान किया है"

      To sit or not to sit.
      A forlorn Mr @kharge wringing his hands, wondering whether Sonia Gandhi forgot to tell him he can sit or snubbed him by not telling him he could sit.pic.twitter.com/qTH0wEl7o0

      — Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) May 8, 2023

      (आर्काइव लिंक)

      हरियाणा के करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने वीडियो को फ़ेसबुक पर अपलोड करते हुए लिखा, 'याद करे जंजीर फिल्म का डायलॉग-“जब तक बैठने को नहीं कहा जाए, शराफ़त से खड़े रहो…!” सोनिया जी और Rahul Gandhi, आपसे कर्नाटक की धरती से आने वाले दलित Mallikarjun Kharge जी का सम्मान तो होगा नहीं, कम से कम #CONgress के अध्यक्ष पद का ही कर लेते.



      फ़ेसबुक पर इस वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ तमाम यूज़र्स ने शेयर किया है, जिसे यहाँ देखा जा सकता है.


      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 06 मई 2023 को अपलोडेड वीडियो में हम 22 मिनट 50 सेकंड के टाइमस्टाम्प पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देख सकते हैं.

      वायरल वीडियो से कुछ समय पहले वाले हिस्से में सोनिया गांधी अपना भाषण समाप्त करने के बाद जाकर अपनी सीट पर बैठ जाती हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं, जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इसके तुरंत बाद, खड़गे खड़े रहते हैं और 23 मिनट के टाइमस्टैम्प से रैली को संबोधित करने के लिए पोडियम की ओर चले जाते हैं.

      सोनिया गांधी के बैठने के बाद भी पोडियम की तरफ जाने के लिए खड़गे खड़े रहते हैं. यही हिस्सा काटकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया है.


      वीडियो के शुरुआत में ही जब सभी कांग्रेसी नेता मंच पर आते हैं तो एक दूसरे के अभिवादन करने के पश्चात 1 मिनट 10 सेकंड के टाइमस्टाम्प पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को एक साथ कुर्सी पर बैठते हुए देखा जा सकता है.

      कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. आने वाली 10 मई को कर्नाटक में मतदान होना है. इसी क्रम में कर्नाटक के हुब्बली में कांग्रेस की मेगा रैली आयोजित की गयी थी.

      मथुरा में मिली युवती की लाश की पुरानी तस्वीर मणिपुर हिंसा से जोड़कर वायरल

      Tags

      Mallikarjun KhargeSonia GandhiAmit MalviyaKarnataka Assembly Election 2023Fact Check
      Read Full Article
      Claim :   सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं बोला तो वह खड़े रहे
      Claimed By :  Amit Malviya
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!