Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का...
फैक्ट चेक

गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का सूटकेस उठाती दिखी पुलिस? नहीं, वीडियो पुराना है

बूम ने पाया कि अनंत सिंह का यह वीडियो वर्तमान का नहीं बल्कि इसी साल के अगस्त महीने का है, तब वह मोकामा में हुई गोलीबारी के एक मामले में पटना के बेऊर जेल से रिहा हुए थे.

By -  Jagriti Trisha
Published -  5 Nov 2025 4:56 PM IST
  • Listen to this Article
    Police carrying Anant Singh’s suitcase video is old, not from recent arrest

    बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोकामा के बाहुबली नेता और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर अनंत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पटना स्थित बेऊर जेल के बाहर पुलिस उनका सामान उठाती नजर आ रही है.

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर बिहार पुलिस की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस अनंत सिंह को स्पेशल ट्रीटमेंट देते हुए उनका सामान ढो रही है.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि अनंत सिंह की हालिया गिरफ्तारी से जोड़कर शेयर किया जा रहा यह वीडियो करीब तीन महीने पुराना है. असल में वीडियो अगस्त 2025 का है, तब अनंत सिंह को शूटआउट से जुड़े एक मामले में पटना के बेऊर जेल से रिहा किया गया था.

    बिहार के मोकामा में 30 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. मोकामा, पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों में से एक है. बिहार चुनाव में इस सीट से जदयू के उम्मीदवार पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह मैदान में हैं वहीं जनसुराज पार्टी ने पीयूष प्रियदर्शी को टिकट दिया है. दुलारचंद के परिवार ने उनकी हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगाया जिसके बाद एक नवंबर की रात को उनकी गिरफ्तारी हो गई. इस मामले में अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

    बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, वहीं नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    सोशल मीडिया पर अनंत सिंह की हालिया गिरफ्तारी के बाद उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथ चल रहा एक पुलिसकर्मी एक सूटकेस और पंखा उठाए दिख रहा है. इस सामान को अनंत सिंह का बताते हुए यूजर इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल अनंत सिंह का सामान उठा रही है.

    एक्स पर भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस उनका सामान ढो रही है. (आर्काइव लिंक)

    फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया भर की पुलिस अपराधियों को अपराधी की तरह ट्रीट करती है, एक तरफ हमारी बिहार पुलिस है जो अपराधियों को इंसान की तरह ट्रीट करती है. देखिए कैसे एक पुलिस वाला आतंकी अनंत सिंह का पंखा और ब्रीफकेस लिए है. इस तरह की पुलिसिंग पूरी दुनिया के लिए एक केस स्टडी बन सकती है.' (आर्काइव लिंक)

    इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो हालिया बताकर इसी दावे के साथ बड़े पैमाने पर वायरल है. (आर्काइव लिंक)

    पड़ताल में क्या मिला:

    बूम ने पड़ताल के दौरान पाया कि अनंत सिंह के करीब तीन महीने पुराने वीडियो को भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.

    वीडियो अगस्त 2025 का है

    वीडियो से संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह लगभग सात महीने जेल में रहने के बाद 6 अगस्त 2025 को पटना के बेऊर जेल से रिहा हो गए.

    अनंत सिंह इस साल जनवरी में मोकामा के पचमहला थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी के एक मामले में जेल गए थे. तब अनंत सिंह का सोनू-मोनू गिरोह के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद सोनू-मोनू के अलावा अनंत सिंह को भी जेल भेजा गया था.

    अगस्त में जेल से बाहर के आने बाद अनंत सिंह ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था.

    स्थानीय चैनलों पर मौजूद है वीडियो

    बिहार के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म Live Cities Media Private Limited और News18 MP Chhattisgarh के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इससे संबंधित वीडियो रिपोर्ट देख सकते हैं, इनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य शामिल हैं. इन दोनों चैनलों पर भी यह वीडियो 6 अगस्त को अपलोड किया गया है, जो पुष्टि करता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है.

    इन रिपोर्ट के मुताबिक भी यह पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीब सात महीने बाद पटना के बेऊर जेल से रिहा होने का वीडियो है.


    इसके अलावा, एक्स पर एक वायरल वीडियो के रिप्लाई में पटना जिला प्रशासन के आधिकारिक हैंडल से भी स्पष्ट किया गया कि यह वीडियो पुराना है.


    यह भी पढ़ें -खेसारी लाल यादव के समर्थन में बोलते सोनू सूद का डीपफेक वीडियो वायरल
    यह भी पढ़ें -बिहार चुनाव: कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में नहीं किया गोमांस वैध करने का वादा

    Tags

    Bihar Assembly Election 2025JDUOld video
    Read Full Article
    Claim :   पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जेल ले जाते वक्त बिहार पुलिस उनका पंखा और सूटकेस ढोती नजर आई.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!