बिहार चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर रोने लगीं सीमा कुशवाहा? वायरल वीडियो पुराना है
बूम ने पाया कि यह वीडियो साल 2020 का है, तब सीमा कुशवाहा रालोसपा से जुड़ी थीं. इसका हालिया बिहार विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता सीमा कुशवाहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक होकर रोती दिख रही हैं. इस वीडियो को हालिया बताते हुए दावा किया जा रहा है कि राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर सीमा कुशवाहा रोती नजर आ रही हैं.
बूम ने जांच में पाया गया कि यह वीडियो वर्तमान का नहीं बल्कि साल 2020 का है. उस समय सीमा कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) का हिस्सा थीं. 2020 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने रालोसपा से इस्तीफा दे दिया था और उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए थे.
बिहार में दोनों चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को पूरी हो चुकी है. बता दें कि राज्य में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 16 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
राजद ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें रोहतास से पार्टी की नेता सीमा कुशवाहा का नाम शामिल नहीं है. इसी बीच सोशल मीडिया पर रोते हुए उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा कुशवाहा टिकट न मिलने पर रोते हुए अपनी बात रखती दिख रही हैं. एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे माध्यमों पर इस वीडियो को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर स्टार प्रचारक सीमा कुशवाहा रोती नजर आ रही हैं. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
1. वायरल वीडियो पांच साल पुराना है
रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड सर्च की मदद से हमें News4Nation और News One 11 के यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 2020 का अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. इससे साफ था कि यह वीडियो हाल का नहीं पुराना है. News4Nation के मूल वीडियो में एक मिनट 50 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुना जा सकता है.
News4Nation की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में रही सीमा कुशवाहा ने टिकट कटने के बाद फेसबुक लाइव के जरिए उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए. इस पूरे वीडियो में वह टिकट कटने, पार्टी से इस्तीफा देने और पप्पू यादव से चुनाव लड़ने के लिए मिले प्रस्ताव पर बात करती नजर आ रही हैं.
2. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर लगाया था आरोप
ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी सीमा कुशवाहा के इस वीडियो से संबंधित रिपोर्ट देखी जा सकती है. लाइव सिटीज बिहार की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने महागठबंधन से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी के साथ नया गठबंधन बना लिया था. इसी कारण सीमा कुशवाहा की संभावित करगहर सीट बसपा के खाते में चली गई थी. रालोसपा की प्रदेश महासचिव रही सीमा कुशवाहा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर रालोसपा से इस्तीफा दे दिया था और उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए थे.
बता दें कि जुलाई 2023 में सीमा ने राजद का दामन थाम लिया था. वह अक्सर तेजस्वी यादव के साथ विभिन्न मंचों पर दिखाई देती हैं.
3. सीमा कुशवाहा ने भी किया खंडन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीमा कुशवाहा ने इसका खंडन करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. इसके साथ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बताया कि वायरल हो रहा वीडियो 2020 का पुराना वीडियो है.
राजद द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद सीमा कुशवाहा ने अपने फेसबुक पेज पर एक अन्य वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव के लिए वोट की अपील की और कहा कि वह तेजस्वी यादव द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान करती हैं.



