भोजपुरी सिंगर खेसारी यादव के घर बुल्डोजर चलने के दावे से वायरल वीडियो AI जनरेटेड है
एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन ने वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.

एक घर को बुलडोजर से गिराने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि यह भोजपुरी सिंगर और बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव का घर है.
बूम ने जांच में पाया कि खेसारी लाल यादव का घर गिरा देने के दावे से वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन के अनुसार वीडियो के एआई से बने होने की संभावना 99 प्रतिशत तक है.
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव बिहार की छपरा सीट चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मुंबई की मीरा भायंदर महानगर पालिका ने 3 नवंबर 2025 को मीरा रोड स्थित उनके बंगले में अवैध निर्माण हटाने को लेकर एक नोटिस भेजा था. इसी सन्दर्भ में यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘खेसारी लाल यादव का घर गिरा दिया गया. जब तक खेसारी राजद में नहीं थे तब तक घर अवैध नहीं था? राजद में आते ही अवैध हो गया. अभी भी जितने भी यादव हैं उनको अभी भी समझना पड़ेगा यादव होना भाजपा की सरकार में सबसे बड़ा अपराध है.’
अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने भी इसी दावे से इस वीडियो को शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें खेसारी लाल यादव के घर बुल्डोजर चलने से संबंधित कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके अलावा वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर यह एआई से बना प्रतीत होता है. हमने इसे एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर चेक किया. इसके अनुसार यह 99 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड है.


