चुनाव नतीजों के बाद बरेली में नहीं लहराए गए पाकिस्तानी झंडे, वायरल दावा झूठा है
बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने बूम से बातचीत में बताया कि यह वीडियो 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी के दौरान का है. वीडियो में पाकिस्तानी नहीं बल्कि इस्लामिक झंडा दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बरेली में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद पाकिस्तानी झंडा लहराने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में मैजिक गाड़ी पर कुछ लोग नजर आ रहे हैं, उनमें से एक हाथ में हरे रंग का झंडा दिखाई दे रहा है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. इस संदर्भ में बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने बूम को बताया कि "यह वीडियो सितंबर 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान का है. इनके हाथ में दिख रहा झंडा पाकिस्तानी नहीं इस्लामिक झंडा है."
लगभग 18 सेकेंड के इस वीडियो में पीछे से एक आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वीडियो को बरेली का बताते हुए कहा जा रहा है, "पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है बरेली में." सितंबर 2023 के इस वीडियो को लोकसभा 2024 के परिणामों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बरेली बना पाकिस्तान! उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की 37 सीटें आते ही बरेली में शांति प्रिय कम्युनिटी के लोगों ने लहराया पाकिस्तान का झंडा. पुलिस भी खड़े-खड़े देखती रही. #bareilly #uttarpradeshnews #bareillynews #bareilly_bana_pakistan #pakistani_flag_bareilly.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यह वीडियो बूम को उसकी टिपलाइन नंबर (+91 77009 06111) पर भी इसी दावे के साथ मिला.
फैक्ट चेक
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तानी झंडे से अलग है. इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल दावा झूठा है. इसके अलावा हमें बरेली में हुई ऐसी किसी घटना के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली.
नीचे हमने पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे से वीडियो में दिख रहे झंडे की तुलना की है. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के झंडे में बाईं ओर सफेद बॉर्डर मौजूद है जो कि वायरल वीडियो के झंडे में नहीं है.
पड़ताल के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 20 मई 2024 का अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. यहां यूजर जोगिंदर राजपूत ने भी इसे पाकिस्तानी झंडे के दावे से ही शेयर किया था. इससे यह स्पष्ट था कि वीडियो चुनाव परिणाम से पहले का है क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने वायरल वीडियो पर बरेली पुलिस के एक्स हैंडल को टैग किया और उनसे फोन के जरिए भी संपर्क किया. बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने बूम से बातचीत में बताया कि "वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. यह 28 सितंबर 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान का है. इनके हाथ में दिख रहा हरा झंडा इनका धार्मिक झंडा है."