शेख हसीना के आवास से इनरवियर लूटने की तस्वीर हिंदू लड़कियों से रेप के गलत दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागने के बाद पीएम आवास में मची अफरा-तफरी की है.
सोशल मीडिया पर हाथ में ब्रा और ब्लाउज पकड़े दो पुरुषों की तस्वीर वायरल है. यूजर्स सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनके अंतर्वस्त्र और ब्लाउज को उतार उन्हें घुमाया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. महिलाओं के इनरवियर पकड़े पुरुषों की यह तस्वीर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास की है. 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गई थीं और प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी कीमती सामान से लेकर मछली, बकरी और खरगोश जैसे पालतू जानवर भी लूटकर ले गए.
एक एक्स यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदू लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनके ब्रा और ब्लाउज को उतार कर घुमाया जा रहा है.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह तस्वीरें वायरल हैं.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इन तस्वीरों को दिखाया गया है.
दरअसल बांग्लादेश में जून 2024 से आरक्षण व्यवस्था को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इस हिंसक प्रदर्शन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस बीच 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भाग गईं. उनके देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में हमला बोल दिया और जो भी सामान उनके हाथ लगा वह लूटकर ले जाने लगे.
रॉयटर्स और बीबीसी पर पीएम आवास में प्रदर्शनकारियों की इस तरह की कई तस्वीरों को देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी पीएम आवास पर मची लूटपाट की तस्वीरें शेयर की थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने इन वायरल तस्वीरों के साथ एक रिपोर्ट में बताया, "प्रदर्शनकारी ब्रा, ब्लाउज और कपड़ों से भरी बाल्टी भी लूट कर ले जाने लगे."
इंडिया टुडे की पत्रकार स्नेहा मोरदानी ने भी अपने एक्स अकांउट पर पीएम आवास से सामान लूटे जाने की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे पागलपन करार दिया है.
Amongst the things that were looted from #Sheikh_Hasina residence in #Bangladesh
— Sneha Mordani (@snehamordani) August 6, 2024
Absolutely insane pic.twitter.com/U0O0P1C2eP
रिपब्लिक भारत ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "प्रदर्शनकारियों ने हसीना के आवास को घेर लिया है और शेख मुजीब की मूर्ति भी तोड़ दी. कुछ लोग उनके बेड पर जाकर वीडियो बनाने लगे, तो वहीं बहुत से लोग उनके पूल में भी चले गए. एक लड़की ने पूर्व पीएम शेख हसीना के ब्रांडिड सामान चुराए तो कुछ लोगों ने उनके ब्लाउज को भी नहीं छोड़ा."