Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बहराइच में बुलडोजर एक्शन का पुराना...
फैक्ट चेक

बहराइच में बुलडोजर एक्शन का पुराना वीडियो हिंसा के आरोपियों से जोड़कर वायरल

Bahraich Violence: बुलडोजर एक्शन का वायरल वीडियो सितंबर 2024 का है जब हाईकोर्ट के आदेश पर वजीरगंज इलाके में 23 अवैध घरों को गिराया गया था.

By - Rishabh Raj |
Published -  21 Oct 2024 12:09 PM
  • Listen to this Article
    Fact check of viral video of bulldozer running on the house of Bahraich violence accused
    CLAIMबहराइच हिंसा के बाद राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों के घरों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला.
    FACT CHECKबूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बहराइच हिंसा से पहले का है. तब बहराइच के वजीरगंज इलाके में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से 23 घर ध्वस्त किए गए थे.

    उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते 13-14 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कई टूटे हुए घर नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो बहराइच के वजीरगंज इलाके का है जहां बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बहराइच हिंसा से पहले का है जब वजीरगंज इलाके में 25 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की थी.

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महराजगंज इलाके में बीते 13 और 14 अक्टूबर को हिंसा भड़क उठी थी. 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई और राम गोपाल मिश्रा नामक के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

    बाद में 14 अक्टूबर को राम गोपाल मिश्रा के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने के बाद भीड़ अचानक उग्र हो गई और सड़क पर उतर आई. इससे महाराजगंज और आसपास के कुछ इलाकों में हिंसा फैल गई.

    पुलिस ने इस मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 1,304 लोगों के खिलाफ हरदी और नगर कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज किया है. बीते 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटे मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया था.

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'गोपाल की हत्या करने वालों आंखें फाड़ के देख लो. ये बाबा का न्याय है. बहराइच का वजीरगंज बना गाजा. जिस गली से पत्थर निकलेगा, उस गली में बुलडोजर घूमेगा. गोपाल को जिन्होंने मारा था, उनके घरों को जमींदोज कर दिया गया है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    गोपाल की हत्या करने वालों
    आखें फाड़ के देख लो.... ये बाबा का न्याय है

    बहराइच का वजीरगंज बना.... गाज़ा

    जिस गली से पत्थर निकलेगा
    उस गली में बुलडोज़र घूमेगा 🖐️

    गोपाल को जिन्होंने मारा था
    उनके घरों को जमीदोज़ कर दिया गया है ✊#BabaKaBuldozer #BabaJiKaNyay pic.twitter.com/VqVTESAT9A

    — Ajay Kumar (@itisajayIND) October 19, 2024

    विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता साध्वी प्राची ने फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो बहराइच हिंसा से पहले का है

    सोशल मीडिया पर टूटे हुए घरों का एक वीडियो बहराइच हिंसा के बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन से जोड़कर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2024 का है.

    बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसे 26 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया गया था. इसका कैप्शन था, 'वजीरगंज बाजार जिला बहराइच.'

    इसके बाद हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट Jagran.com की इससे जुड़ी 25 सितंबर 2024 की एक रिपोर्ट मिली.

    इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सराय जगना वजीरगंज में 23 मकान और दुकानें बुलडोजर से ढहा दिए गए. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई. अवैध कब्जाधारियों को पहले नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे.



    न्यूज वेबसाइट Aajtak.in की 25 सितंबर 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, बुलडोजर एक्शन के बाद कई गरीब परिवार बेघर हो गए. बेघर लोगों ने AajTak को बताया कि वे लोग यहां 40-50 सालों से रह रहे थे. इससे पहले किसी भी विभाग ने कुछ नहीं कहा. अचानक से नोटिस के बाद घर तोड़ने लगे.




    न्यूज वेबसाइट NDTV, ABPNews, News18Hindi ने भी इस वाकये पर खबर प्रकाशित की थी.

    बाद में बहराइच पुलिस ने भी एक्स पर एक पोस्ट के कमेंट में इस वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को गलत बताया.

    pic.twitter.com/gImkUMStdM

    — BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) October 19, 2024

    बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक

    13 अक्टूबर 2024 को बहराइच हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी ने 23 लोगों के घरों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था. हालांकि, बीते रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने नोटिस पाने वाले सभी 23 लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया है.

    Tags

    Bahraich ViolenceBulldozerUttar PradeshUttar Pradesh police
    Read Full Article
    Claim :   बहराइच हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों के घरों को सरकार ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!