Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • फैक्ट चेक: बांग्लादेश में हिंदू...
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: बांग्लादेश में हिंदू महिला से उठक-बैठक कराने का दावा गलत है

वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम सागरिका अख्तर है और वह ढाका के ईडन वीमेंस कॉलेज की छात्र लीग नेता हैं.

By -  Anmol Alphonso
Published -  13 Aug 2024 5:21 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check on Assault on Hindu Women Jyotika Basu Chatterjee in Bangladesh

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के बीच सोशल मीडिया पर छात्र लीग की नेता के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम ज्योतिका बासु चटर्जी है, जो बांग्लादेश में एक मानवतावादी संगठन चलाती हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम सागरिका अख्तर है. वह अवामी लीग के स्टूडेंट विंग छात्र लीग की नेता हैं.

    गौरतलब है कि बांग्लादेश में कोटा आंदोलन को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था. बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट The Daily Star की 6 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद कम से कम 27 जिलों में हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हमले हुआ था.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'नेकी कर गन्दी नाली में फेक, ज्योतिका बासु चटर्जी हिंदू फंड से मुस्लिम लड़कियों को पढ़ाने और उन्हें अपने पैर पर खड़ा करने का काम करती थी.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    नेकी कर गन्दी नाली में फेक।

    ज्योतिका बासु चटर्जी हिंदू फंड से मुस्लिम लड़कियों को पढ़ाने और उन्हे अपने पैर पर खड़ा करने का काम करती थी।#BangladeshiHindus pic.twitter.com/t8HE2BAGXH

    — P.N.Rai (@PNRai1) August 10, 2024

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक

    बूम ने जब वायरल दावे की पड़ताल के लिए एक्स पर शेयर किए गए वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन को चेक किया तो कई रिप्लाई मिले, जिसमें बताया गया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला छात्र लीग की नेता सागरिका अख्तर हैं.

    इससे मदद लेकर हमने इससे जुड़े कीवर्ड को फेसबुक पर सर्च किया तो हमें 17 जुलाई 2024 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इस पोस्ट के साथ भी वायरल वीडियो को शेयर किया गया था. इस वीडियो के कैप्शन से हमें पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला सागरिका अख्तर हैं और वह ढाका के ईडन विमेंस कॉलेज की छात्र लीग की नेता हैं.



    वीडियो का कैप्शन था, 'ईडन विमेंस कॉलेज की छात्र लीग की नेता सागरिका अख्तर भागना चाहती थीं, लेकिन कॉलेज की छात्राओं ने उसे पकड़ लिया और उठक-बैठक कराई #quotamovement #edenmohilacollege.' (बांग्ला से हिंदी अनुवाद)

    हालांकि, बाद में इस पोस्ट को डिलिट कर दिया गया.

    इसके अलावा हमें 17 जुलाई 2024 का एक और फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें इस घटना की निंदा की गई थी. पोस्ट में लिखा गया था, 'ईडन कॉलेज के पूर्व छात्र लीग के रूप में मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और विरोध जताता हूं. ईडन कॉलेज छात्र लीग की कार्यकर्ता सागरिका अख्तर इतिहास विभाग की सत्र 14-15 की छात्रा है. उनका लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट और आईईएलटीएस सर्टिफिकेट सब ले लिया गया. आइए मिलकर देश को जमात-शिबिर से बचाएं.' बूम ने यूजर से संपर्क करने की कोशिश की है, उनकी ओर से प्रतिक्रिया मिलने पर रिपोर्ट अपडेट कर दिया जाएगा.



    बूम ने वायरल दावे की पुष्टि के लिए ईडन विमेंस कॉलेज की एक प्रदर्शनकारी छात्रा से भी बात की. उन्होंने भी बूम को बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम हैं.

    इसके अलावा हमें 17 जुलाई 2024 को ढाका के ईडन महिला कॉलेज में छात्र लीग के नेताओं पर हमले से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट भी मिली. बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट Barta24 की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त तत्कालीन बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना घटना के बाद छात्र लीग के नेताओं से मुलाकात की थी, जिन पर कथित तौर पर हमला किया गया था.

    बूम बांग्लादेश के तौसीफ अकबर से मिले अतिरिक्त इनपुट के साथ

    Tags

    BangladeshBangladesh CrisisDhakaSheikh Hasina
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो में दिख रही महिला बांग्लादेश में मानवतावादी संगठन चलाने वाली ज्योतिका बासु चटर्जी हैं.
    Claimed By :  Social Media User
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!