क्या ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के दौरान भगवा अंगवस्त्र पहना था?
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अलबेनेसे ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भगवा अंगवस्त्र पहना था.
बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए चुनाव में लेबर पार्टी (Labor Party) को शानदार जीत मिली और एंथनी अलबेनेसे को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर अलबेनेसे की एक फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें वो अपने गले में भगवा वस्त्र लटकाए हुए हैं जिसपर ॐ लिखा हुआ है.
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री की इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री एंथनी अलबेनेसे ने भगवा अंगवस्त्र गले में डाल कर प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लिया.
17 महीने कोमा में रहने के बाद पादरी के इस्लाम अपनाने की काल्पनिक खबर वायरल
यह फ़ोटो सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर वायरल दावे के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.
लाल चन्द ठाकुर नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने ऑस्ट्रेलियन पीएम की वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है 'फव्वारा वालों ये हैं ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज. जिन्होंने शपथ लेते समय ॐ लिखा हुआ भगवा डाला है. इन्हें मानवता की सेवा करने वाला सच्चा धर्म सनातन धर्म पसन्द है. अब ये मत कहना ये मोदी और RSS की चाल है.'
भाई लाल नाम के फ़ेसबुक पेज से भी एंथनी अलबेनेसे की तस्वीर को इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां, यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एंथनी अलबेनेसे की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एबीसी न्यूज़ की वेबसाइट पर 19 मई 2022 को पब्लिश न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में यह तस्वीर भी मिली. तस्वीर के नीचे लिखे कैप्शन के अनुसार तत्कालीन विपक्षी नेता एंथनी अलबेनेसे इसी महीने के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के पर्रामट्टा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवा अंगवस्त्र पहना था.
इसके बाद हमने अलग अलग कीवर्ड के माध्यम से ट्विटर पर उस कार्यक्रम की तस्वीर को खोजना शुरू किया तो हमें अलबेनेसे के अकाउंट पर कई तस्वीरें मिली, जो 6 मई 2022 को अपलोड की गई थी. अपलोड किए गए फ़ोटो में भी अलबेनेसे भगवा अंगवस्त्र लटकाए हुए नजर आ रहे हैं. उनके ट्विटर अकाउंट से इन फ़ोटो को अपलोड करते हुए लिखा गया था 'आज रात पर्रामट्टा में हिंदू धर्म और उपमहाद्वीप समुदायों के नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत.'
जांच के दौरान हमने एंथनी अलबेनेसे के शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो को भी ढूंढा तो हमें गार्जियन ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 23 मई को अपलोड किया गया है. इस वीडियो में एंथनी अलबेनेसे ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन वे इस दौरान कोई भी अंगवस्त्र नहीं लटकाए हुए हैं.
गौरतलब है कि बीते 21 मई को ऑस्ट्रेलिया में नई सरकार चुनने के लिए वोट डाले गए थे. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की 151 सीट में से 75 सीटें एंथनी अलबेनेसे के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने जीती. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन के नेतृत्व वाली लिबरल राष्ट्रीय गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा.
'दबंग महिला के हाथ में पिस्टल और डंडा'..हमीरपुर के इस वायरल वीडियो का सच