BJP दिल्ली ने ऑटो रिक्शा की एडिटेड फोटो शेयर कर केजरीवाल पर कसा तंज
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ऑटो रिक्शा की मूल तस्वीर में केजरीवाल के खिलाफ स्लोगन नहीं लिखा हुआ था. यह तस्वीर साल 2013 की है.
दिल्ली बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए दो ऑटो रिक्शा की एक तस्वीर शेयर की है जिसपर लिखा है, 'केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे.' इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कस रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ऑटो रिक्शा की वायरल तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर में ऑटो रिक्शा पर लिखा है, 'आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे.' यह तस्वीर 10 अप्रैल 2013 की है और तब से यह तस्वीर मीम के रूप में वायरल है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल तस्वीर को BJP Delhi ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल्ली वालों ने ठाना है, केजरीवाल को भगाना है. #AAP_हटाओ_दिल्ली_बचाओ.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर एडिटेड है
ऑटो रिक्शा पर केजरीवाल के खिलाफ स्लोगन लिखी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है.
बूम ने वायरल तस्वीर की जांच के लिए जब इसके कमेंट सेक्शन की पड़ताल की तो वहां कई यूजर्स ने इसे एडिटेड बताया.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें Wikimedia Commons पर यह तस्वीर मिली. इस तस्वीर के मेटा डेटा के मुताबिक इसे 10 अप्रैल 2013 को क्लिक किया गया था.
मूल तस्वीर में ऑटो पर लिखा हुआ था, 'आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे.'
Wikimedia Commons ने इस तस्वीर का क्रेडिट Psubhashish नाम के यूजर को दिया था.
इससे पहले Fevicol ने भी ऑटो रिक्शा की इस तस्वीर का फोटोशॉप कर अपने विज्ञापन के लिए मीम के रूप में इस्तेमाल किया था. Fevicol ने अपने फेसबुक पेज पर 6 फरवरी 2018 को इसे अपलोड किया था जिसमें लिखा था, 'Fevicol घुस मत पगले, चिपक जाएगा.'