अरिजीत सिंह का पुराना वीडियो कोलकाता रेप-मर्डर केस से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि अरिजीत सिंह का वायरल वीडियो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप और हत्या की घटना के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के मामले में सिंगर की प्रतिक्रिया बताते हुए शेयर कर रहे हैं. एक वायरल पोस्ट में अरिजीत सिंह के हवाले से लिखा गया, 'एक हफ्ते में अगर न्याय नहीं मिला तो सड़क पर प्रदर्शन करूंगा.'
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. अरिजीत सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. वायरल वीडियो जून 2024 से पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
गौरतलब है कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है. लोग इस घटना के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना में दोषियों की सजा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.
वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह बांग्ला में कहते सुनाई दे रहे हैं, जिसका हिंदी अनुवाद है, “फेसबुक पर अपडेट मत करो अंकल. फेसबुक, ट्विटर, कहीं पर भी नहीं. मुझे इन चीजों पर अपडेट करना पसंद नहीं है. मैंने आज काम करना शुरू किया है. आप में से कौन-कौन लोग कर रहे हैं? आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी इवेंट कंपनी Amigoz और हमारा ट्रस्ट Let There Be Light को आपकी बहुत मदद चाहिए. हम आज अपना एंटी रेप लोगो लॉन्च कर रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”
एक फेसबुक यूजर ने अरिजीत सिंह के लिए लव एंड रिस्पेक्ट लिखते हुए #justice #antirape कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया.
एक अन्य फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कोलकाता के आरजी कर के घटना के खिलाफ अरिजीत सिंह का यह कदम सराहनीय है. एक लाइक तो बनता है बॉस.'
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में अरिजीत सिंह की प्रतिक्रिया को लेकर मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो.
इसके बाद हमने अरिजीत सिंह के वेरिफाइड फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा तो पाया कि वहां भी अरिजीत सिंह द्वारा इस घटना को लेकर कोई पोस्ट नहीं था.
मिलेनियम पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में अरिजीत सिंह के मैनेजर के हवाले से लिखा, "आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर अरिजीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, हमें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है.”
इसके बाद हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें The Arijitians नाम के एक फेसबुक पेज पर 24 जून 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना से पहले का है.
हालांकि हम अपनी पड़ताल में स्पष्ट से यह पता नहीं लगा सके कि यह वीडियो कब और कहां का है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना 9 अगस्त 2024 को हुई थी. ऐसे में यह स्पष्ट है कि वीडियो पुराना है और इसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.