अमित शाह ने नहीं कहा 'मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया क्योंकि वे बीजेपी को वोट नहीं देते'
बूम ने पाया कि अमित शाह ने अंजना ओम कश्यप के साथ हुई इस बातचीत में ऐसा कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने के सवाल पर कहा था कि जो जीतता है, उसे देते हैं.

बिहार चुनाव से पहले आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस इंटरव्यू के दौरान बिहार चुनाव में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि मुस्लिमों को टिकट इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि वे बीजेपी को वोट नहीं देते.
बूम ने वायरल वीडियो और मूल वीडियो को देखने पर पाया कि अमित शाह ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने के सवाल पर वह कहते हैं- ये पहली बार नहीं है कि बीजेपी ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, जो जीतता है उसे देते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. करीब 64.69 प्रतिशत वोटिंग के साथ इस बार बिहार ने अब तक का सबसे अधिक मतदान दर्ज किया है. बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में अंजना ओम कश्यप मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट ना देने को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं. इसपर अमित शाह जवाब देते हैं- "एनडीए से चार मुसलमान लड़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है ये पहली बार नहीं हुआ है." इसके पीछे का कारण पूछने पर वह कहते हैं- "कोई वजह नहीं है. जो जीतता है, उसको हम देते हैं."
एक्स पर इस वीडियो को साझा करते हुए एक यूजर ने दावा किया कि बिहार में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, "जब वे हमें वोट नहीं देते, तो हम उन्हें टिकट क्यों दें?" फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
हमने वायरल वीडियो को देखने पर पाया कि इसमें अमित शाह कैप्शन में लिखी गई बात नहीं कह रहे हैं. पुष्टि के लिए हमने आजतक के आधिकारिक चैनल पर मौजूद अंजना ओम कश्यप और अमित शाह की बिहार चुनाव के संदर्भ में हुई पूरी बातचीत का वीडियो भी देखा.
इसके 14 मिनट के बाद हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला. इसमें अंजना के मुस्लिम को टिकट ना देने के सवाल पर अमित शाह कहते हैं- "एनडीए से चार मुसलमान लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम को टिकट नहीं दिया ये पहली बार नहीं हुआ है."
इसके पीछे की वजह पूछने पर वह कहते हैं- "कोई वजह नहीं है. जो जीतता है उसको हम देते हैं." आगे वह और स्पष्ट करने के क्रम में कहते हैं कि जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है उसको देते हैं.
हमने पाया कि पूरे इंटरव्यू में कहीं भी अमित शाह ने यह नहीं कहा कि मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट इसलिए नहीं दिया क्योंकि वे उनकी पार्टी बीजेपी को वोट नहीं देते. स्पष्ट है कि उनका वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है जबकि अमित शाह वास्तव में धर्म के आधार पर नहीं बल्कि जीतने की संभावना के आधार पर टिकट देने की बात कर रहे थे.



