अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का बागेश्वर धाम जाने के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को एडिट कर बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या के साथ बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मिल कर आशीर्वाद लिया.
वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री और ऐश्वर्या राय को बेटी के साथ देखा जा सकता है जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री कुछ बीमारियों का जिक्र कर रहे हैं और ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी उन्हें सुनती नज़र आ रही हैं.
बूम ने पाया वायरल वीडियो एडिटेड है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
अतिक्रमण हटाने के विरोध में आत्मदाह का यह वीडियो बिहार के पटना का है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'ऐश्वर्या राय ने लिया बागेश्वर धाम का आशीर्वाद 🙏 🚩 जय बालाजी महाराज 🚩🚩 '
फ़ेसबुक पर अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे से यह वीडियो शेयर किया जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो इसकी पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. आमतौर पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर मीडिया में सुर्खियां बटोरती है लेकिन बागेश्वर धाम से मिलने को लेकर मीडिया में कोई रिपोर्ट नहीं है.
इसके बाद वीडियो से धीरेन्द्र शास्त्री का स्क्रीनगैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 08 जनवरी 2023 को बाघेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड लाइव वीडियो मिला. वीडियो को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित दिव्य दरबार का बताया गया.
वीडियो में 1 घंटा 27 मिनट के टाइम स्टाम्प पर हम धीरेन्द्र शास्त्री को बिलकुल वही बातें सूजन, हाथों में दिक्कत और लीवर इन्फेक्शन के बारे में कहते सुन सकते हैं जो वायरल वीडियो में कहीं जा रही हैं.
ऐश्वर्या राय के स्क्रीनग्रैब को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर secret media hacker नामक यूट्यूब चैनल पर 10 जनवरी 2019 का एक वीडियो अपलोडेड मिला जिसमें अभिनेत्री और उनकी बेटी के वायरल वीडियो के समान दृश्य मौजूद हैं. वीडियो को दुर्गा पूजा का बताया गया है.
नीचे हमने वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो के समान दृश्यों की तुलना की है.
इससे स्पष्ट होता है कि दो अलग अलग वीडियो को मिलाकर वायरल वीडियो तैयार की गयी है.
पाकिस्तान में बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल