मीडिया की गलत रिपोर्टिंग से जोड़कर अभिनेता धर्मेंद्र की AI Generated तस्वीरें वायरल
बूम ने जांच में पाया कि "निधन की झूठी खबरें देखते अभिनेता धर्मेंद्र" के दावे से वायरल हो रही तस्वीरें वास्तविक नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर अभिनेता धर्मेंद्र के दावे से दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि वह अपने निधन के बारे में मीडिया द्वारा चलाई जा रही गलत खबरों को देख रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई हैं. एआई डिटेक्टर टूल ने इनके एआई से बने होने की प्रबल संभावना बताई है.
तबीयत खराब होने पर अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर 2025 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार होने पर उन्हें 12 नवंबर 2025 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
इस दौरान इंडिया टुडे, आजतक, एबीपी न्यूज समेत कई मीडिया आउटलेट ने अभिनेता के निधन की गलत खबरें चलाईं.
गलत खबरों पर अभिनेता की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट के माध्यम से आपत्ति दर्ज की थी. उन्होंने इस तरह की मीडिया कवरेज पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, "जो हो रहा है उसे माफ नहीं किया जा सकता, जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है, कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें."
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "अपने ही निधन की खबर देखते अभिनेता धर्मेंद्र...यह है हमारी मीडिया"
एक यूजर ने एक अन्य तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "जब पूरी मीडिया TRP की दौड़ में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी थी, उसी वक्त हमारे सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र जी अस्पताल के ICU में अपने ही निधन की खबरें टीवी पर देख रहे थे..."
पड़ताल में क्या मिला ?
अपनी जांच में हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
तस्वीर-1
वायरल तस्वीर में दिख रहा चेहरा अभिनेता के असली चेहरे से मैच नहीं कर रहा है.
एआई डिटेक्टर टूल ने तस्वीर को एआई जनरेटेड बताया
हमें तस्वीर के एआई से बनी होने की आशंका हुई. हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और WasItAi पर चेक किया. टूल्स ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संवभावना बताई है.
तस्वीर - 2
तस्वीर में अभिनेता का चेहरा, उनके बराबर में रखी टीवी और उस पर दिख रही स्क्रीन बेहद कृत्रिम प्रतीत हो रही है. हमने इस तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और Sightengine पर चेक किया. दोनों ही टूल्स ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.


