सैफ अली खान और सलमान खान की एआई से निर्मित तस्वीरें झूठे दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सैफ अली खान एवं सलमान खान की वायरल की जा रही तस्वीरें एआई से बनाई गई हैं.



सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान एवं सैफ अली खान की तस्वीरें वायरल हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान को सैफ अली खान से मिलते हुए दिखाया जा रहा है.
बूम को अपनी जांच में ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे इन दावों की पुष्टि हो. वायरल तस्वीरों की जांच करने पर हमें पता चला कि ये तस्वीरें एआई से बनाई गई हैं.
इन तस्वीरों के साथ Salman Khan Fans फेसबुक पेज से दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने हॉस्पिटल पहुंचकर हमले में घायल हुए सैफ अली खान से मुलाकात की है.
उन्होंने लिखा है - सैफ अली खान डाकू से जख्मी होने के बाद बॉलीवुड का भाईजान पहुंचे हॉस्पिटल आर्काइव लिंक
एक फेसबूक यूजर ने एआई जनरेटेड तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है - जब दबंग सलमान मिलने गए असली दबंग से... आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक : एआई निर्मित हैं वायरल तस्वीरें
इन तथ्यों की जांच के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किया, किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स से इन दावों की पुष्टि नहीं हुई.
जब बूम ने वायरल की जा रही तस्वीरों की जांच की तब पता चला कि शेयर की जा रही सभी तस्वीरें एआई से बनाई गई हैं.
एआई इमेज डिटेक्टर टूल्स ने इन वायरल तस्वीरों को एआई से बनाए जाने की प्रबल संभावना बताई है.
तस्वीरों को गौर से देखने पर पाता चला कि इन तस्वीरों में Grok AI का वाटरमार्क लगा हुआ है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये सभी तस्वीरें Grok AI चैटबॉट की मदद से बनाई गई हैं. इस वेबसाइट की मदद से फेक एआई इमेज बनाई जाती हैं.