आशुतोष राणा का वीडियो बीजेपी से जोड़ते हुए भ्रामक दावे के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें BJP लिखा हुआ टेक्ट्स अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में आशुतोष राणा किसी पार्टी विशेष को वोट देने की बात नहीं कर रहें हैं.
सोशल मीडिया पर फ़िल्म अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कविता के माध्यम से लोगों को वोट करने की अपील करते हुए नज़र आ रहे हैं. भाजपा समर्थक और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि आशुतोष राणा भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि इस महीने राजस्थान औैर मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच अलग- अलग तारीख में मतदान हैं, जिनके नतीजे 03 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अनेक भ्रामक और झूठे वीडियो-तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इसी क्रम में यह वीडियो वायरल हो रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि किया जा रहा दावा भ्रामक है, शेयर किए जा रहे वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें BJP लिखा हुआ टेक्ट्स अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में आशुतोष राणा लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन वह किसी पार्टी विशेष को वोट देने की बात नहीं कर रहें हैं.
वायरल वीडियो में आशुतोष राणा कविता पढ़ते हुए कहते हैं,
"समय खड़ा है सामने जो कह रहा है लौट कर समय खड़ा है सामने जो कह रहा है लौट कर तू वोट कर तू वोट कर तो वोट कर. ये मूल मंत्र यंत्र का यह मंत्र लोकतंत्र का, यह देश हित का सूत्र है. तू देश हित में वोट कर तू वोट कर तू वोट कर तू वोट कर. ये फर्ज रहे ध्यान में लिखा है संविधान में अगर कोई भी बात तेरा मन गई कचोट कर तो वोट कर तो वोट कर तो वोट कर. यह प्रश्न तेरे बल का है सवाल तेरे कल का है. यह प्रश्न तेरे बल का है सवाल तेरे कल का है. समय यह फैसले का फिर से आ गया है लौट कर तू वोट कर तू वोट कर.
दिशा बदल, दशा बदल, दिशा बदल, दशा बदल या फिर उसी दिशा में चल. तुझी में सिद्धियाँ हैं. सब तू वज्र है तू चोट कर तू वोट त तू वोट कर. ये लोक हित का पर्व है ये पर्व तेरा गर्व है. अलख जगा कलम उठा कलम उठा नोट कर तू वोट कर ये फ़र्ज तू निभाएगा कि वोट देने जायेगा वोट देने जायेगा. कसम उठा बटन दबा बटन दबा के वोट कर. तू वोट कर तू वो उठ कर तू वोट कर."
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आशुतोष राणा की BJP को वोट देने की अपील."
कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि किया जा रहा दावा भ्रामक है, शेयर किए जा रहे वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें BJP लिखा हुआ टेक्ट्स अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में आशुतोष राणा लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन वह किसी पार्टी विशेष को वोट देने की बात नहीं कर रहें हैं.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें आशुतोष राणा के फ़ेसबुक अंकाउट पर 03 नबम्वर को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो को शेयर करते हुए राणा ने लिखा कि "देशहित में वोट कर… 🇮🇳🙏"
इस मूल वीडियो में राणा वायरल वीडियो के समान ही लोगों से वोट देने की अपील तो कर रहे हैं लेकिन वो किसी पार्टी विशेष को वोट देने की बात नहीं कर रहे हैं. इस मूल वीडियो में BJP लिखा हुआ वो टेक्ट्स भी नहीं जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में BJP लिखे दिख रहे टेक्ट्स को अलग से जोड़ा गया है.
नीचे वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच तुलना देखिए.
इसके अलावा हमने आशुतोष राणा के बीजेपी को वोट देने की अपील को लेकर मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. हमें इस दावे से सम्बंधित कोई भी ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो.
मूल वीडियो में आशुतोण राणा ने आलोक श्रीवास्तव के नाम के एक व्यक्ति को क्रडिट दिया है. आलोक श्रीवास्तव ने भी अपनी प्रोफ़ाइल पर राणा द्वारा पढ़ी गई इस कविता का वीडियो शेयर करते हुए खुद को क्रेडिट दिया है.
हमने आलोक श्रीवास्तव से भी संपर्क किया. बीजेपी को वोट करने की अपील करने के दावे पर उन्होंने कहा कि "इस दावे पर महज़ हँसा जा सकता है… क्योंकि यह (कविता) एक ज़िम्मेदार नागरिक की अपने देश के प्रति ज़िम्मेदार नागरिकों से पूरी ज़िम्मेदारी और निष्पक्षता से की गई एक कोशिश के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है."
हमने आशुतोण राणा से भी संपर्क किया. उनका जवाब मिलते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
(नोट - इस स्टोरी में आलोक श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया जोड़ने के लिए इसे 04 दिसंबर को अपडेट किया गया है.)