सुधीर चौधरी के आजतक से इस्तीफ़ा दिए जाने की फ़र्ज़ी ख़बर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है, सुधीर चौधरी के इस्तीफ़े की फ़र्ज़ी ख़बर शेयर करने वाला X हैंडल समाचार एजेंसी एएनआई का पैरोडी अकाउंट है.
सोशल मीडिया पर टीवी टुडे नेटवर्क के कंसल्टिंग एडिटर और आजतक के एंकर सुधीर चौधरी को लेकर एक दावा काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल दावे को समाचार एजेंसी एएनआई के नाम से बने एक कथित X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है "सुधीर चौधरी ने आजतक से इस्तीफ़ा दे दिया है".
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. सुधीर चौधरी के इस्तीफ़े की फ़र्ज़ी ख़बर शेयर करने वाला X हैंडल समाचार एजेंसी एएनआई का पैरोडी अकाउंट है.
यह दावा पिछले दिनों आजतक टीवी चैनल पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान एंकर सुधीर चौधरी और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हुए गर्मागर्म बहस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दरअसल कार्यक्रम के दौरान सुधीर चौधरी ने टमाटर की कीमतों को लेकर सवाल पूछते हुए कहा था कि “क्या आपके घर में तब चर्चा हुई थी जब टमाटर 250-300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे थे?” इसपर स्मृति ईरानी ने जवाब देने के बजाय उलटे उनसे सवाल पूछा कि "क्या मैं भी पूछ सकती हूं कि जब आप जेल में थे तो क्या हुआ था?"
एएनआई के पैरोडी अकाउंट से वायरल दावे को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है “वरिष्ठ संपादक सुधीर चौधरी ने आजतक से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि जिसकी आप वर्षों से चापलूसी कर रहे हैं, उसी के द्वारा धिक्कार मिलना मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है: सूत्र”.
इसके अलावा इस दावे को फ़ेसबुक पर अलग-अलग अकाउंट्स से भी शेयर किया गया है. जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले उस कथित एएनआई के X हैंडल को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि प्रोफाइल में यूज़र नेम के तौर पर @Hii_Nitish के लिखा हुआ है. इसके अलावा X ज्वाइन करने की तारीख अगस्त 2010 बताई गई है.
जबकि, एएनआई के वास्तविक और वेरिफाईड X हैंडल पर यूज़र नेम के तौर पर @ANI लिखा हुआ है. इसके अलावा एएनआई के वास्तविक अकाउंट पर ज्वाइन करने की तारीख अगस्त 2011 लिखी हुई है. आप दोनों X हैंडल के बीच के अंतर को नीचे मौजूद तस्वीर से समझ सकते हैं.
इसके बाद हमने एएनआई के वास्तविक X हैंडल को खंगाला तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जैसा दावा वायरल ट्वीट में किया जा रहा है.
इस दौरान हमने सुधीर चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. साथ ही हमने पाया कि उन्होंने अपने बायो में ख़ुद को वर्तमान में आजतक का कंसल्टिंग एडिटर बताया है.
हमने अपनी जांच के दौरान सुधीर चौधरी से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर मलबा गिरने का यह वीडियो इंडोनेशिया का है