Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • चीन को भारत में घुसने का रास्ता...
फैक्ट चेक

चीन को भारत में घुसने का रास्ता दिखाने की बात सोनम वांगचुक ने नहीं कही

सोनम वांगचुक के 18 माह पुराने वीडियो को संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है, असल में वांगचुक एक स्थानीय कॉमेडियन के कथन को सामने रख रहे थे.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  27 Sept 2025 4:17 PM IST
  • Listen to this Article
    A cropped video with a misleading claim about Sonam Wangchuk supports china is viral

    सोशल मीडिया पर मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का एक वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है. वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सोनम वांगचुक ने कहा कि अब यदि चीन लद्दाख के रास्ते भारत पर आक्रमण करता है तो हम उसे रोकेंगे नहीं, रास्ता दिखाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के साथ सोनम वांगचुक को भारत विरोधी और चीन समर्थक बता रहे हैं.

    वायरल वीडियो में सोनम वांगचुक कह रहे हैं, "यहां के एक फेमस कॉमेडियन हैं, जिन्होंने कहा अब अगर भारत सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रहा है तो अगली बार वे आएं तो हम उनको रास्ता दिखाएंगे, हम रोकेंगे नहीं, हम जान क्यों दें, जब हमारा कोई संरक्षण नहीं हो रहा है. उन पर पुलिस की पूछताछ होने लगी ये कैसे कहा है..."

    बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2024 में लद्दाख में आयोजित 21 दिवसीय भूख हड़ताल से जुड़ा है. भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक एक स्थानीय कॉमेडियन के शब्दों को रख रहे थे, जिसे अब सोनम वांगचुक का कथन बताते हुए शेयर किया जा रहा है.

    26 सितंबर 2025 की दोपहर को पुलिस ने सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया है. वांगचुक की गिरफ्तारी लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद हुई है. 24 सितंबर को लेह में प्रदर्शन आयोजित हुआ था, प्रदर्शन में हिंसक गतिविधियां भी हुईं, कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यालय में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की. इस प्रदर्शन में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सरकारी अधिकारियों ने हिंसा भड़कने का कारण भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के भाषण को बताया. सोनम वांगचुक ने अधिकारियों के इस आदेश को विच हंट करार दिया था. सोनम वांगचुक और लेह एपेक्स बॉडी ने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 10 सितंबर 2025 को 35 दिवसीय अनशन शुरू किया था.


    क्या है वायरल दावा :

    यूजर्स सोनम वांगचुक के बयान के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं.

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "अगर चीन लद्दाख के रास्ते भारत पर आक्रमण करता है, तो हम उसे रोकेंगे नहीं, बल्कि उसे अंदर घुसने का रास्ता दिखाएंगे...~ सोनम वांगचुक आर्काइव लिंक

    एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

    पड़ताल में क्या मिला :

    मार्च 2024 का वीडियो

    वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 12 मार्च 2024 को सोनम वांगचुक के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला.


    END OF 7th DAY
    Snowed heavily in the morning but the sun quickly melted it
    In this tiny town some 500 people gathered today even on a week day. 100s of university students, all the advocates of the Bar association, monks, nuns, retired soldiers and all.
    People's frustration is… pic.twitter.com/6KqNgQT2Sr

    — Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) March 12, 2024


    21 दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ थे वांगचुक

    वायरल वीडियो मार्च 2024 में लेह अपेक्स बॉडी और सोनम वांगचुक द्वारा की गई 21 दिवसीय भूख हड़ताल से जुड़ी है. वांगचुक ने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी.

    इस भूख हड़ताल के सातवें दिन की शाम को सोनम वांगचुक ने वीडियो जारी करते हुए भूख हड़ताल के संबंध में जानकारी दी. वीडियो में वे बता रहे हैं भूख हड़ताल के दौरान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए छात्र, युवा , भिक्षु और पूर्व सैनिक भी आए थे. वांगचुक ने एक पूर्व सैनिक की बात को रखते हुए भारत-पाक युद्द के दौरान लद्दाख के स्वयंसेवकों और स्काउट की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया.

    कॉमेडियन की बात रख रहे थे वांगचुक

    इसके बाद सोनम वांगचुक कहते हैं, "यहां के एक फेमस कॉमेडियन हैं, जिन्होंने कहा, "जब चीन यहां घुस आता है तो लद्दाख के लोग जान देकर रोकते हैं, अब अगर भारत सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है, तो अगली बार वो आए तो हम उनको रास्ता दिखाएंगे, हम रोकेंगे नहीं, हम जान क्यों दे जब हमारा कोई संरक्षण नहीं हो रहा है और उसके बाद उनपर पुलिस की पूछताछ होने लगी, ये कैसे कहा है..."

    वीडियो के अंत में वह कहते हैं कि उम्मीद है सरकार अपने वादे पूरे करेगी और लद्दाख के लोग हर बार की तरह भारत की रक्षा करते रहेंगे, सैनिकों की तरह.

    Tags

    LaddakhLehProtestChina
    Read Full Article
    Claim :   सोनम वांगचुक ने कहा कि अगर चीन भारत पर आक्रमण करता है तो वह चीन को भारत में घुसने का रास्ता दिखाएंगे.
    Claimed By :  Facebook and X user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!