चीन को भारत में घुसने का रास्ता दिखाने की बात सोनम वांगचुक ने नहीं कही
सोनम वांगचुक के 18 माह पुराने वीडियो को संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है, असल में वांगचुक एक स्थानीय कॉमेडियन के कथन को सामने रख रहे थे.

सोशल मीडिया पर मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का एक वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है. वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सोनम वांगचुक ने कहा कि अब यदि चीन लद्दाख के रास्ते भारत पर आक्रमण करता है तो हम उसे रोकेंगे नहीं, रास्ता दिखाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के साथ सोनम वांगचुक को भारत विरोधी और चीन समर्थक बता रहे हैं.
वायरल वीडियो में सोनम वांगचुक कह रहे हैं, "यहां के एक फेमस कॉमेडियन हैं, जिन्होंने कहा अब अगर भारत सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रहा है तो अगली बार वे आएं तो हम उनको रास्ता दिखाएंगे, हम रोकेंगे नहीं, हम जान क्यों दें, जब हमारा कोई संरक्षण नहीं हो रहा है. उन पर पुलिस की पूछताछ होने लगी ये कैसे कहा है..."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2024 में लद्दाख में आयोजित 21 दिवसीय भूख हड़ताल से जुड़ा है. भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक एक स्थानीय कॉमेडियन के शब्दों को रख रहे थे, जिसे अब सोनम वांगचुक का कथन बताते हुए शेयर किया जा रहा है.
26 सितंबर 2025 की दोपहर को पुलिस ने सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया है. वांगचुक की गिरफ्तारी लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद हुई है. 24 सितंबर को लेह में प्रदर्शन आयोजित हुआ था, प्रदर्शन में हिंसक गतिविधियां भी हुईं, कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यालय में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की. इस प्रदर्शन में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सरकारी अधिकारियों ने हिंसा भड़कने का कारण भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के भाषण को बताया. सोनम वांगचुक ने अधिकारियों के इस आदेश को विच हंट करार दिया था. सोनम वांगचुक और लेह एपेक्स बॉडी ने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 10 सितंबर 2025 को 35 दिवसीय अनशन शुरू किया था.
क्या है वायरल दावा :
यूजर्स सोनम वांगचुक के बयान के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "अगर चीन लद्दाख के रास्ते भारत पर आक्रमण करता है, तो हम उसे रोकेंगे नहीं, बल्कि उसे अंदर घुसने का रास्ता दिखाएंगे...~ सोनम वांगचुक आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
मार्च 2024 का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 12 मार्च 2024 को सोनम वांगचुक के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला.
21 दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ थे वांगचुक
वायरल वीडियो मार्च 2024 में लेह अपेक्स बॉडी और सोनम वांगचुक द्वारा की गई 21 दिवसीय भूख हड़ताल से जुड़ी है. वांगचुक ने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी.
इस भूख हड़ताल के सातवें दिन की शाम को सोनम वांगचुक ने वीडियो जारी करते हुए भूख हड़ताल के संबंध में जानकारी दी. वीडियो में वे बता रहे हैं भूख हड़ताल के दौरान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए छात्र, युवा , भिक्षु और पूर्व सैनिक भी आए थे. वांगचुक ने एक पूर्व सैनिक की बात को रखते हुए भारत-पाक युद्द के दौरान लद्दाख के स्वयंसेवकों और स्काउट की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया.
कॉमेडियन की बात रख रहे थे वांगचुक
इसके बाद सोनम वांगचुक कहते हैं, "यहां के एक फेमस कॉमेडियन हैं, जिन्होंने कहा, "जब चीन यहां घुस आता है तो लद्दाख के लोग जान देकर रोकते हैं, अब अगर भारत सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है, तो अगली बार वो आए तो हम उनको रास्ता दिखाएंगे, हम रोकेंगे नहीं, हम जान क्यों दे जब हमारा कोई संरक्षण नहीं हो रहा है और उसके बाद उनपर पुलिस की पूछताछ होने लगी, ये कैसे कहा है..."
वीडियो के अंत में वह कहते हैं कि उम्मीद है सरकार अपने वादे पूरे करेगी और लद्दाख के लोग हर बार की तरह भारत की रक्षा करते रहेंगे, सैनिकों की तरह.


