पोती से शादी करने के फर्जी दावे से कंटेंट क्रिएटर की एडिटेड तस्वीर वायरल
बूम ने पाया कि मूल तस्वीर सूरत की रहने वाली व्लॉगर शिल्पा राठौड़ लिम्बानी की है, जिसमें वह अपने भाई के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि 67 वर्ष के भूपेंद्र मिश्रा नाम के व्यक्ति ने अपनी 6 वर्ष की पोती सुमन से शादी कर ली.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मूल तस्वीर सूरत की रहने वाली कंटेंट क्रिएटर शिल्पा राठौड़ लिम्बानी की है जो छोटे कद की महिला हैं. तस्वीर में वह अपने भाई के साथ नजर आ रही हैं. उनके भाई को उम्रदराज दिखाने और फर्जी दावा करने के लिए वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. बूम से बातचीत में शिल्पा ने भी वायरल दावे का खंडन किया है.
वायरल दावा क्या है?
तस्वीर में एक युवती अपने से बड़ी उम्र के शख्स को माला पहनाती नजर आ रही है. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि भूपेंद्र मिश्रा ने अपनी पोती से विवाह कर लिया.
पड़ताल में क्या मिला
हमने फैक्ट चेक के दौरान पाया कि वायरल तस्वीर के साथ फर्जी दावा किया जा रहा है. असली तस्वीर शिल्पा नाम की एक व्लॉगर की है, जो अपने भाई के साथ खड़ी हैं.
1. मूल तस्वीर में भाई-बहन हैं
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें पुणे स्थित संस्था 'पार्वती मंगल कार्यालय' के इंस्टाग्राम पेज पर 2024 में पोस्ट की गई एक रील मिली, जिसमें वायरल तस्वीर से मिलती हुई तस्वीर मौजूद थी. इस रील पर SHILPA_RATHOD_LIMBANI_ नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी मेंशन थी.
यहां से हिंट लेकर हम शिल्पा लिम्बानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे. हमने पाया कि तस्वीर में दिख रही युवती शिल्पा ही हैं. इनके पेज पर भी हमें मई 2024 की शेयर की गई वायरल तस्वीर वाली रील मिली. इसके कैप्शन में शिल्पा ने Brother's Day विश किया था.
2. तस्वीर को एडिट किया गया है
मूल तस्वीर को गौर से देखने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर को फर्जी दावा करने के इरादे से एडिट किया गया है, जिससे कि साथ खड़ा शख्स उम्रदराज नजर आ रहा है. दोनों तस्वीरों के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.

हमने शिल्पा के यूट्यूब और फेसबुक पेज को भी स्कैन किया और पाया कि सूरत की रहने वाली शिल्पा व्लॉग बनाती हैं.
शिल्पा के इंस्टाग्राम पर वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स की कई तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं, जिनके कैप्शन में वह उन्हें भाई कहकर संबोधित करती नजर आती हैं. उन्होंने कई पोस्ट में अपने भाई की इंस्टाग्राम आईडी भी टैग की है, जिसके मुताबिक उनका नाम धवल राठौड़ है.
3. शिल्पा राठौड़ ने भी किया वायरल दावे का खंडन
शिल्पा ने बूम से बातचीत में बताया, "वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर में मेरे साथ मेरा छोटा भाई धवल है, जिसकी उम्र 28 साल है. यह मेरी शादी के समय की तस्वीर है." शिल्पा ने बूम को यह भी बताया कि उनकी उम्र 30 साल है.