बिहार में एनडीए की रैली में कुर्सी टूटने की घटना से जुड़ी तस्वीर पुरानी है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार कार्यक्रम के दौरान बांका के बेलहर में आयोजित एनडीए की सभा की है.

सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर को एनडीए गठबंधन की चुनावी सभा का बताया जा रहा है. तस्वीर में खाली मंच और मैदान पर खाली और टूटी पड़ी कुर्सियों को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान बांका जिले के बेलहर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की सभा की है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटिंग की तारीखें नजदीक आ चुकी हैं. चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होना है, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "बिहार चुनाव का रुझान तो आ गया है मगर चुना आयोग के आशीर्वाद से नतीजा कुछ और ही आएगा शायद." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह तस्वीर मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
बिहार विधानसभा 2020 चुनाव प्रचार से जुड़ी तस्वीर
वायरल तस्वीर के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पेज से 26 अक्टूबर 2020 को शेयर की गई तस्वीर मिली. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार तस्वीर बांका जिला के बेलहर में जदयू प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा की है जिसमें दिनेश लाल यादव भी पहुंचे थे.
हमें एक फेसबुक अकाउंट पर 26 अक्टूबर 2020 को अपलोड किए गए संबंधित सभा से जुड़े वीडियो भी मिले. वीडियो और तस्वीर में शोभा डीजे बेलहर लिखे लाउडस्पीकर को देखा जा सकता है.
एनडीए की चुनावी सभा से जुड़ी तस्वीर
अपनी जांच में हमें सभा से संबंधित 26 अक्टूबर 2020 की ईटीवी भारत से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान दिनेश लाल यादव ने जदयू प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था.
टेंट संचालक मंटू कुमार ने भी दी तस्वीर की जानकारी
बूम ने शोभा डीजे, बेलहर के संचालक मंटू कुमार से संपर्क किया. मंटू ने बताया कि यह तस्वीर 26 अक्टूबर 2020 की है. "भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता दिनेश यादव निरहुआ एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में सभा करने आए थे. इस दौरान धूप तेज थी और निरहुआ लेट पहुंचे थे, भारी भीड़ जमा हो गई थी. इस कार्यक्रम में राजद समर्थक भी शामिल थे जिन्होंने कुर्सियों को तोड़ा."




