'स्टार' सिंबल वाला 500 रुपये का नोट नकली नहीं; वायरल मैसेज भ्रामक है
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि ये नोट स्टार सीरीज बैंक नोटों के अंतर्गत आते हैं जिनका उपयोग ग़लत छपाई वाले नोटों के प्रतिस्थापन के रूप में किया जाता है.
सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि नंबर पैनल में तारांकन या 'स्टार' चिह्न (*) के साथ 500 रुपये का नोट नकली है और लोगों से ऐसे करेंसी नोट स्वीकार न करने का आग्रह किया जा रहा है.
बूम ने पाया कि वायरल मैसेज भ्रामक है. भारतीय रिज़र्व बैंक के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि स्टार चिन्ह वाले नोट वैध मुद्रा हैं.
वायरल संदेश को 500 रुपये के नए नोट की तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है, जहां नंबर पैनल में तारांकन चिह्न को लाल तीर के निशान से हाइलाइट किया गया है.
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, “पिछले 2-3 दिनों से *चिह्न वाले ये 500 के नोट बाजार में चलन शुरू हो गए हैं। ऐसा नोट कल इंडसइंड बैंक से लौटाया गया. यह नकली नोट है. आज भी एक मित्र को एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट मिले, लेकिन ध्यान न देने के कारण उन्होंने तुरंत वापस कर दिए। ग्राहक ने यह भी कहा कि यह नोट किसी ने सुबह दिया था. अपना ध्यान रखना बाजार में नकली नोट ले जाने वाले फेरीवालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अपील - कृपया एक जागरूक नागरिक बनें, इसलिए इस संदेश को अपने अधिक से अधिक भाइयों तक फैलाएं ताकि वे नुकसान से बच सकें और बेकार चोरों से बच सकें. धन्यवाद”
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
यह तस्वीर व्हाट्सएप पर भी इसी ग़लत दावे के साथ प्रसारित हो रही है.
बिहार में महिला के साथ छेड़खानी की घटना का 2021 का वीडियो हालिया दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि नंबर पैनल में स्टार चिन्ह वाले नोट किसी भी दूसरे नोटों की तरह वैध मुद्रा हैं.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भी 27 जुलाई, 2023 को एक बयान जारी कर इसे स्पष्ट किया.
बयान में कहा गया है, "रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि नंबर पैनल पर मौजूद स्टार (*) चिन्ह वाले बैंक नोटों की वैधता हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय रही है."
इसमें आगे कहा गया, "...स्टार (*) चिन्ह को बैंकनोट के नंबर पैनल में डाला जाता है, जिसका उपयोग सीरियल वाले नोटों की गड्डी में ग़लत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किये जाते हैं.”
आरबीआई ने 2006 में ग़लत छपे नोटों के प्रतिस्थापन के रूप में स्टार सीरीज़ के नोट पेश किए थे. तब से 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये जैसे मूल्यवर्ग में पहले से ही स्टार सीरीज़ के नोट मौजूद थे. ( इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
आरबीआई ने उस समय कहा था, "सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में, छपाई के दौरान पाए गए किसी भी दोष वाले बैंक नोटों को प्रिंटिंग प्रेस में समान संख्या वाले बैंकनोटों से बदल दिया जाता है ताकि गड्डी का क्रम बना रहे.”
आगे कहा गया था, “अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ-साथ प्रिंटिंग प्रेसों में लागत प्रभावशीलता के लिए अपनी प्रक्रियाओं को बेंचमार्क करने के बैंक के चल रहे प्रयासों के एक हिस्से के रूप में, ग़लत ढंग से छपे बैंक नोटों के प्रतिस्थापन के लिए स्टार सीरीज़ नंबरिंग प्रणाली को अपनाने का प्रस्ताव है.”
"स्टार सीरीज़ के नोट वैध मुद्रा होंगे और जनता इन नोटों को स्वतंत्र रूप से स्वीकार और उपयोग कर सकती है," आरबीआई ने अपने बयान में कहा.
केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2016 में 500 रुपये के नए नोटों में स्टार सीरीज़ जारी किया था. (अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
बांग्लादेश का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी 'लव जिहाद' के दावे के साथ वायरल