क्या सचिन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं ?
सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार हुआ गरम, राइट विंग पार्टियों ने किया दावा की मास्टर ब्लास्टर भाजपा में शामिल हो गए हैं
सोशल मीडिया पर एक ख़बर जो फ़िलहाल सनसनी के तौर पर वायरल हो रही है वो है मशहूर बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की ख़बर | और यहां बात अटकलों की नहीं हो रही क्यूंकि कई फ़ेसबुक पेजों और ट्विटर हैंडल्स से ये ख़बर बिलकुल दावे के साथ से शेयर की जा रही है | हालांकि तेंदुलकर के करीबी सूत्रों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है |
आपको दिखाते है सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे ही कुछ दावे |
तेंदुलकर ने राजनीती में रखे कदम, थामा बीजेपी का दामन कांग्रेस को किया बेचैन ! क्या आप लोग इनका स्वागत नहीं करोगे – India with Namo
खुशखबरी 👇👇 सचिन तेंदुलकर भाजपा में शामिल हो गए 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩 😎नमो नमो😎 – Kumar Gaurav
जोर का झटका धीरे से💪🏃👔 सचिन तेंदुलकर भाजपा में शामिल हो गए। जय श्री राम। – Satish Kumar
इनमे से जिन भी पोस्ट्स ने तेंदुलकर की तस्वीर इस्तेमाल की है, उनमे वो भगवे कुर्ते में नज़र आ रहे हैं | एक तस्वीर में तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ नज़र आ रहे हैं | इसमें उन्होंने भगवा साफ़ा बाँध रखा है |
इन तस्वीरों में तेंदुलकर को भगवे वस्त्रों में देख कर एक बार उनके भाजपा में शामिल होने की बात पर विश्वास करना आसान हो जाता है | हालांकि जब बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के सहारे इस तस्वीर को जांचा तो मालूम हुआ की यह तीन वर्ष पुरानी तस्वीर तब ली गयी थी जब तेंदुलकर अप्रैल 2015 में दर्शन हेतु अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए थे | आप इस तस्वीर को मंदिर के ऑफिशियल वेबसाइट पर यहां देख सकते हैं |
सच की तलाश
बूम ने जब तेंदुलकर के करीबी सूत्रों से इस ख़बर की पुष्टि करनी चाही तो उन्होंने कहा की इसमें कोई सच्चाई नहीं है | इन सूत्रों में वो लोग भी शामिल हैं जो तेंदुलकर के साथ पेशेवर तौर से भी जुड़े हुए हैं |
“सचिन ने भाजपा या किसी अन्य राजनैतिक दल का दामन नहीं थामा है,” नाम ना छापने के शर्त पर इस शख्स ने कहा |
बूम ने जब भाजपा के महाराष्ट्र और मुंबई खंड के कुछ वरिष्ठ नेताओं से बात की तो उन्होंने भी इस बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया | “महाराष्ट्र में हमने उनके भाजपा में शामिल होने की कोई ख़बर नहीं सुनी है | हमें ये नहीं मालूम की सेंटर उनसे इस मामले में कोई बातचीत कर रहा है या नहीं | पर फ़िलहाल उनके भाजपा में शामिल होने की कोई ख़बर हमने नहीं सुनी है,” एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने अज्ञात रूप से कहा |
कुल मिलकर निष्कर्ष ये निकलता है की ये वायरल ख़बर फिलहाल तो फ़ेक न्यूज़ की श्रेणी में ही आता है |
Claim Review : सचिन तेंदुलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं
Claimed By : सोशल मीडिया
Fact Check : FALSE
