फैक्ट चेक
क्या वाकई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इज़राइली प्रधानमंत्री को भेंट में दी थी श्रीराम की तस्वीर ?
योगी आदित्यनाथ ने भेंट में दिया कुम्भ-2019 का लोगो, फोटोशॉप करके तस्वीर की गयी वायरल
इस साल की शुरुआत में जनवरी 16 को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर आये थे | उसी दौरान नेतन्याहू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भी मिले और उस मुलाकात के लगभग ग्यारह महीने बाद दोनों राजनेताओं की एक साथ ली गयी एक तस्वीर फोटोशॉप करके वायरल की जा रही है | मनोज कुमार नामक शख्स के फेसबुक प्रोफाइल से 'Atalji Amar Rahen अटलजी अमर रहें' फ़ेसबुक पेज पर शेयर किये गए इस तस्वीर में आदित्यनाथ नेतन्याहू को भगवान श्रीराम की एक तस्वीर भेंट करते नज़र आते हैं | पोस्ट पर लिखा है: मंदिर वहीँ बनाएंगे हर राम भक्त बोले जय जय श्रीराम | आपको बता दे की इस पोस्ट पर दिखाई दे रही तस्वीर असल के साथ छेड़-छाड़ करके शेयर की गयी है | जांच पड़ताल बूम ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च के सहारे इस तस्वीर के बारे में और जानकारी निकाली | ये तस्वीर दरअसल तब की है जब अपने भारत-दौरे के वक्त इज़राइली प्रधानमंत्री ताज महल देखने आगरा पहुंचे थे | इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी नेतन्याहू से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश के कृषि, सिंचाई, जल और विकास के मुद्दों से अवगत कराया | इसी मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने नेतन्याहू को वर्ष 2019 में प्रयागराज (इलाहबाद) में हो रहे कुम्भ मेले का लोगो भी भेंट किया था | उस तस्वीर के साथ छेड़-छाड़ करके लोगो की जगह भगवान राम की तस्वीर लगा के इसे वायरल किया गया है | कई प्रमुख समाचारपत्रों में इस मुलाकात की रिपोर्ट असल तस्वीर के साथ प्रकाशित हुई थी | रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ें | असल तस्वीर ये है | मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी असल तस्वीर ट्वीट की गयी थी | pic.twitter.com/XqC6SNyQst
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2018
Next Story