क्या समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान ने भाजपा को वोट देने की बात कही थी ?
सोशल मीडिया पर आज़म खान के दो वर्ष पुराने वीडियो को गलत सन्दर्भ में किया जा रहा है वायरल
दावा: सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक आज़म खान का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है , जिसमे कैप्शन में लिखा हुआ है की "गौर से सुनिए - खान साहब कुछ समझा रहे हैं #SPBSPAlliance #AzamKhan" ... "बुआ के गोद में बैठने से चचाजान नाराज हुए, आजम खान बोले मोदी को सीधे वोट दो।"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: यह वीडियो दरअसल दो वर्ष पुराना है। इस वीडियो में आज़म खान द्वारा दिए गए पुराने भाषण को 2019 में आने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ कर दिखाया जा रहा है। इस वीडियो को अभी-अभी हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठभंधन से जोड़कर भी गलत सन्दर्भ में वायरल किया जा रहा है।
फ़ेसबूक पर इस वीडियो को 'शिवराज सिंह चौहान फैंस क्लब' नामक पेज पर चौदह (14) हज़ार से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
ट्विटर पर भी इस वीडियो को ट्वीट किया जा रहा है।
गौर से सुनिए - खान साहब कुछ समझा रहे हैं#SPBSPAlliance #AzamKhan#मायावती
— दिग्गज उवाच (@rajeevicaktr) January 14, 2019
pic.twitter.com/rqxUrz8dhf
गौर से सुनिए - खान साहब कुछ समझा रहे हैं#SPBSPAlliance #AzamKhan pic.twitter.com/u0UtdVrqru
— मिर्ची वाले बाबा - Mirchi wale Baba (@purvanchali1) January 14, 2019
बहन मायावती गिरगिट जैसी रंग बदलने में माहिर हैं,
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) January 13, 2019
आजम खान इस बात को अच्छी तरह जानते हैं। pic.twitter.com/cIQ3V8NhaZ
आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है।
गौर से सुनिए - खान साहब कुछ समझा रहे हैं#SPBSPAlliance #AzamKhan pic.twitter.com/ldw1AB7Sjz
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 13, 2019
वीडियो में, सपा नेता आज़म खान यह कहते हुए सुने जा सकते हैं की , “बहुजन समाज पार्टी की हिमायत करोगे? क्या संदेश देना चाहते हो ? क्या बनना चाहते हो? ज़लील करना चाहते हैं क्या हमारे जैसे लोग को? (अब आप बीएसपी की वकालत करेंगे? आप क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? आप क्या कहना चाह रहे हैं? क्या आप हमारे जैसे लोगों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं?"
खान ने अपने भाषण के द्वारा लोगों को याद दिलाया था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान वह कैसे उनके साथ खड़े थे और कहते हैं, “बसपा को वोट कर रहे हो, तो सीधे बीजेपी को ही वोट कर दो | वह कुछ अच्छी सोच आपके बारे में | एक मस्जिद ही तो गई, दो-चार और दे दो। ”
बूम ने न्यूज़ रिपोर्ट्स के मसध्यम से पाया की वर्ष 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्रालय, फैजाबाद में आज़म खान ने यह भाषण दिया था । मुस्लिम घरों पर नीले झंडे देखने के बाद खान को कथित तौर पर गुस्सा आया था। मतदाताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था की , "आप बसपा की तुलना में भाजपा को वोट दे सकते हैं।"
कोई हया नाम की चीज नही,BSPको वोट दोगे? मत दो BSP को वोट,थोड़ी शर्म बची है तो BJP को वोट दो कुछ अच्छा ही करेगी- #AzamKhan #UPElection2017 pic.twitter.com/1UJDBkYpK4
— Samachar Plus (@samachar_plus) February 24, 2017
बूम ने आज़म खान के पुत्र और सौर से विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान से बात की और उन्होंने कहा की, "मेरे पिताजी को आउट ऑफ़ कॉन्टेक्स्ट क्वोट किया गया है। यह वीडियो पुराना है। आधा सच एक पुरे झूठ से खतरनाक होता है।"