क्या आरएसएस ने दिया था क्वीन एलिज़ाबेथ II को 'गार्ड ऑफ़ ऑनर' ? फैक्ट चेक !
सोशल मीडिया पर 'दो तस्वीरों' को सुपरइंपोज़ कर किया जा रहा है वायरल
दावा: सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल किया जा रहा है जिसमे कहा गया है की, "राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सैनिक क्वीन एलिज़ाबेथ को सलाम ठोक रहे हैं।"
सच्चाई: यह तस्वीर दरअसल दो तस्वीरो का कोलाज है जिसे फ़ोटोशॉप किया गया है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है: 'तब आर.एस.एस वाले अंग्रेज़ो को सलाम ठोंकते थे।' दो अलग-अलग तस्वीरें सुपरइंपोज़ कर के सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। हालांकि अपने आप में ये दोनों तस्वीरें असली हैं मगर इन्हे सुपरइंपोज़ कर के बनाया गया यह पोस्ट फ़ेक है | ।
बूम ने गूगल रिवर्स इमेज सर्च के सहारे इन दोनों तस्वीरों की असलियत पता लगाईं |
पहली फोटो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कैडर ट्रेनिंग की है जो कुछ वर्ष पुरानी है।
दूसरी तस्वीर महारानी एलिजाबेथ II की है जो वर्ष 1956 में नाइजीरिया रेजिमेंट, रॉयल वेस्ट अफ्रीकन फ्रंटियर फोर्स के जवानों का निरीक्षण कर रहीं थी। इस तस्वीर की ज़्यादा जानकारी के लिए आप यहां देख सकते हैं।
फ़ेसबुक पर 'आई सपोर्ट रवीश कुमार। आई सपोर्ट ट्रुथ' नामक पेज पर इस पोस्ट 800 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
वर्ष 2016 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 'संजय निरुपम' ने भी इन तस्वीरों को ट्वीट किया था।
ब्रिटिश साम्रज्ञी को सलामी देते #RSS के स्वयंसेवक ।इनकी असलियत यह है और हमें देशभक्ति सिखाने चले हैं। pic.twitter.com/QbyCiKQhLE
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) February 18, 2016
इस तस्वीर को ट्विटर पर कई और जगह भी ट्वीट किया गया है।
Sanghis giving guard of honour to queen in 1920..
— Gopi Shah .. (@gops333) December 25, 2015
Will give give now to Nawaz Sharif in 2020??#BiryaniWithNawaz pic.twitter.com/wExK8iZAoO
ज्ञात रहे की 'क्वीन एलिज़ाबेथ 2' वर्ष 1961 में भारत पहली बार आई थी।