क्या नीरव मोदी ने हाल ही में भाजपा या कांग्रेस के ख़िलाफ़ कोई बयान दिया है ?
सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस को टारगेट करता हुआ पोस्ट हो रहा है गलत सन्दर्भ में वायरल
सोशल मीडिया पर नीरव मोदी की तस्वीर के साथ इन दिनों ये कैप्शन वायरल किया जा रहा है "तेरह हज़ार करोड़ में मेरी सिर्फ 32 % हिस्सेदारी है, बाकी कांग्रेसी नेताओं का है इसलिए हरामजादों को मोदी से डर लगता है"
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को मैं Bjp का समर्थन करता हू नामक पेज पर दस हज़ार से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
नीरव मोदी की तस्वीर और न्यूज़ 18 के टेम्पलेट के साथ और एक कैप्शन वायरल है जो कहता है "भागा नहीं भगाया गया, 456 करोड़ लिए भाजपा के नेताओं ने"
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को Aam Aadmi Zindabad (आम आदमी ज़िंदाबाद) नामक पेज पर शेयर किया गया है जहाँ इसे तीन हज़ार से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
दोनों पोस्ट काफ़ी वायरल है।
इन कैप्शंस को नीरव मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट भी किया गया है |
नीरव मोदी का बयान
— चौकीदारShailender Verma (@ShailenderVer16) March 25, 2019
भागा नहीं भगाया गया हूं।
456 करोड़ कमिशन खाया
कांग्रेस के नेताओं ने।😜 pic.twitter.com/1pRgtafOQj
लंदन कोर्ट में नीरव मोदी का बयान भागा नहीं भगाया गया
— Chowkidar Atif Rasheed (@AtifBjp) March 24, 2019
456 करोड़ कमिशन खाया कांग्रेस के नेताओं ने
मैंने अकेले नहीं खाया, सबको हिस्सा दिया है।
सब मिल कर चुकाये : नीरव मोदी
धड़कन बढ़ गई है चौकीदार को चोर बोलने वालों की !#BhaagRahulBhaag
फैक्टचेक
बूम ने जब न्यूज़ 18 के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल को चेक किया तो हमें असली ट्वीट मिला जो की फ़ेक ट्वीट से बिलकुल अलग था |
दरअसल न्यूज़ 18 के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को एडिट कर वायरल किया जा रहा है ।
न्यूज़ 18 द्वारा किये गए ट्वीट को यहाँ देखा जा सकता है।
हजारों करोड़ का घोटाला करने वाला नीरव मोदी एक बैंक कर्मचारी की सूझबूझ से गिरफ्तार हुआ, जानें पूरा मामला...https://t.co/JyMWp1aOvS
— News18 India (@News18India) March 22, 2019
ट्वीट को एडिट कर कैप्शन दिया गया है "लंदन कोर्ट में नीरव मोदी का बड़ा बयान भागा नहीं भगाया गया 456 करोड़ कमिशन लिया भाजपा के नेताओं ने"। ठीक इसी तरह फ़ेसबुक पेज 'मैं BJP का समर्थन करता हूँ' पर किया गया दावा भी झूठा है | फ़ेसबुक पोस्ट पर नीरव मोदी के तस्वीर के साथ एक कैप्शन डाल दिया गया है | हमने अखबारों और इंटरनेट पर मोदी द्वारा दिए गए ऐसे किसी भी बयान को खोजने की काफ़ी कोशिश की पर हमें कहीं भी ऐसा कुछ पढ़ने को नहीं मिला |
ज्ञात रहे नीरव मोदी की जमानत अर्ज़ी को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उसे 29 मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है।