फैक्ट चेक
क्या प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है की उन्हें सिर्फ सवर्णों के वोट से मतलब है ?
सोशल मीडिया पर मोदी से जोड़ कर ऐसा ही एक बयान वायरल किया जा रहा है | तस्वीर और कैप्शन के साथ न्यूज़ चैनल आज तक का टेम्पलेट किया गया है मॉर्फ़
दावा: "मुझे स्वर्णो का वोट चाहिए OBC दलितों पिछड़ों का वोट नहीं चाहिए"।
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: 'आज तक' न्यूज़ चैनल की टेम्पलेट वाली इस फ़ोटो के साथ एक कैप्शन है जो कहता है, "मुझे स्वर्णो का वोट चाहिए OBC दलितों पिछड़ों का वोट नहीं चाहिए"। साथ में नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। बूम को जांच में पता चला की यह तस्वीर मॉर्फेड है जिसे ऑनलाइन टूल के जरिये एडिट किया गया है।
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है जिसे आप यहां देख सकते हैं।
पोस्ट में महज़ मोदी की तस्वीर के साथ एक कोटे लिखा गया है | आज तक चैनल के न्यूज़ टेम्पलेट के ज़रिये इसे वास्तविकता देने की कोशिश भी की गयी है |
जब बूम ने आज तक चैनल के एक कर्मचारी से बात की तो नाम ना छापने के शर्त पर उन्होंने हमें बताया की यह ख़बर फ़ेक है |
Claim : क्या प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है की उन्हें सिर्फ सवर्णों के वोट से मतलब है
Claimed By : facebook
Fact Check : false
Next Story