एक्सप्लेनर्स
क्या सरदार पटेल की स्टेचू बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेज़ो से कर्ज़ा लिया !
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के नाम से एक फ़ेक क्वोट हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
दावा: मुझसे क़र्ज़ मांग कर पटेल की मूर्ति बनाया है और कहता है की हमने महान कार्य कर दिया है - ब्रिटिश प्रधानमंत्री । रेटिंग: झूठ सच्चाई: व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर वायरल हो रहा यह क्वोट दरअसल आधा सच है। यह बात ब्रिटिश प्रधानमंत्री 'थेरेसा में' ने नहीं बल्कि ब्रिटिश सांसद 'पीटर बोर्न' ने कही है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है जहाँ कहा जा रहा है की इंग्लैंड की प्रधानमंत्री ने कहा है की "मुझसे क़र्ज़ मांग कर पटेल की मूर्ति बनाया है और कहता है की हमने महान कार्य कर दिया है"। यहां पढ़ सकते है।
इंग्लैंड की कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद पीटर बोर्न ने आगे और कहा की , "हमसे सहायता में 1.1 बिलियन पाउंड लेने के बाद, एक मूर्ति पर 330 मिलियन पाउंड खर्च करना निहयातन फ़िज़ूल खर्च है। यह ऐसी सोच है जो लोगों को पागल बनाती है।" इस रिपोर्ट से संभंधित सुचना आप Next Story