फैक्ट चेक
क्या भारतीय जनता पार्टी के तजिंदर बग्गा ने प्रधान मंत्री मोदी को 'चोर' कहा?
इस ट्वीट में पीले रंग की टी शर्ट को पहने तजिंदर बग्गा "मेर प्रधानमंत्री चोर है'' कोट को प्रमोट करते साफ़ तौर से नजर आ रहे है।
दावा : सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरो में नज़र आ रहा है की तजिंदर बग्गा ने एक टी शर्ट पहनी है , जिसके ऊपर लिखा है "मेरा प्रधानमंत्री चोर है" .
https://platform.twitter.com/widgets.js तथ्य : झूठ। दर असल, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी विद्यार्थी यूनियन की भूतपूर्व वाईस प्रेजिडेंट , शेहला रशीद ने एक तस्वीर ट्वीट कर सोशल मीडिया जगत में तजिंदर बग्गा की फोटोशॉप तस्वीर वायरल करदी। इस पीले रंग की टी शर्ट को पहने तजिंदर बग्गा "मेर प्रधानमंत्री चोर है'' कोट को प्रमोट करते नजर आ रहे है। इस ट्वीट को ट्विटर पर लगभग 3500 बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चूका है। साथ ही साथ , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अखिलेश प्रताप सिंह इस ट्वीट की सच्चाई को जाने बिना शेयर करने से नहीं चुके।#Mera_PM_Chor_Hai pic.twitter.com/EIKZJIRVlp
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) September 23, 2018
सितम्बर 22 को फेकू एक्सप्रेस नामक एक फेसबुक पेज ने तजिंदर बग्गा की वायरल फोटो को औसतन 9,400 बार शेयर किया । तजिंदर बग्गा के अपने ट्विटर हैंडल पर 17 अगस्त , 2018 को असली तस्वीरर को शेयर करके बताया की वायरल हो रही तस्वीर जाली थी। तजिंदर बग्गा के अपने ट्विटर अकाउंट पर किसीके पुच्छने पर उन्होंने बताया की यह तस्वीर झूठी है। असली तस्वीर के अनुसार बग्गा की टी शर्ट पर लिखा है की "मेरा प्रधानमंत्री आधी रात तक काम करता है।अब तो @BJP4India वाले भी
— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) September 23, 2018
मीडिल मैन मोदी जी को
चोर कहने लग गये
देश तो कह ही रहा है
लगता है भाजपा वाले भी इसीलिये कहने लगे
पता नही
मजबूरी मे कह रहे है या मन से कह रहे है ? pic.twitter.com/e7KIBcokyg
तजिंदर बग्गा की अपनी एक टीशर्ट चैन भी है जिसके वह खुद संस्थापक है।#NewProfilePic pic.twitter.com/Dbxc9Upo7V
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 17, 2018
Next Story