लोगो के समूह द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो फ़िर हुआ गलत सन्दर्भ में वायरल
बंगाल में रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चूका है | पोस्ट में दावा किया गया है की मुस्लिमों का एक गुट एक ब्राह्मण की पिटाई कर रहे है
Claim
"एक ब्राह्मण को पूजा करने की सजा देते हुए बंगाल के मुस्लिम | बंगाल में पूजा करना मना है" | एक The Yellow Print नामक फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया यह वायरल वीडियो दावा करता है की मुस्लिम समाज के एक गुट ने एक ब्राह्मण को इसलिए पीटा क्यूंकि वो पूजा कर रहा था |
Fact
यह दावा ग़लत है और बूम ने इसी वीडियो को करीब दो साल पहले फ़र्ज़ी साबित किया था | दरअसल यह वीडियो एक झड़प का है जिसमे एक लड़की के परिवार वाले एक व्यक्ति, जो पेशे से पुजारी है, को मारते हुए नज़र आ रहे हैं | पुजारी पर लड़की से कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप है | 23 सितम्बर 2017 को कोलकाता पुलिस ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की थी की यह दावा ग़लत है | ट्वीट में कोलकाता पुलिस ने यह भी साफ़ किया की इस शख़्स के ख़िलाफ IPC की धरा 354/509 के तहत FIR दर्ज़ हुई थी जबकि जिन्होंने इसे मारा है उन लोगो के ख़िलाफ़ एक काउंटर FIR भी दर्ज़ की गयी थी |