क्या वाकई एक बच्चे ने राहुल गाँधी को ‘मोदी-मोदी’ कह कर चिढ़ाया ? – फैक्ट चेक
एडिट किये गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि एक बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है |
फ़ेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह दावा किया गया है कि एक छोटे बच्चे ने राहुल गांधी का अपमान किया है। कहा जा रहा है कि जब राहुल बच्चे से बात करने की कोशिश कर रहे थे तो वह बच्चा 'मोदी मोदी' के नारे लगाने लगा | आपको बता दें की यह वीडियो फ़र्ज़ी है तथा ऑडियो के साथ छेड़छाड़ करके मूल वीडियो को संपादित किया गया है |
25 जनवरी, 2019 को आम प्रेस नामक एक फेसबुक पेज ने 17 सेकेंड लम्बा यह वीडियो शेयर किया है जिसमें गांधी को इस बच्चे से बात करते हुए इसे गुलाब का फूल भेंट करते दिखाया गया है| इसके साथ ही हिंदी में कैप्शन है: ये दिन देखने से पहले मुझे मौत क्यों नही आ गई |क्या अब ये छोटे छोटे भाजपाई बच्चे भी राहुल सर को ज़लील करेंगे।”
पोस्ट को लगभग 70,000 बार देखा गया और 600 से अधिक शेयर मिले हैं |
इसी वीडियो को अन्य यूज़र्स द्वारा भी उसी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है |
जांच पड़ताल
बूम ने 17 सेकंड के वीडियो को देखा तो पाया कि 'मोदी मोदी’ का जाप अंत की ओर दिखाई देता है जब बच्चे का चेहरा कैमरे की उलटी दिशा में है | वीडियो में गांधी को उस लड़के को, जो अपने पिता की गोद में है, गुलाब भेंट करते हुए देखा जा सकता है |
वह उसे हिंदी में "माइक पकड़ो" कह रहे है। संपादित वीडियो के अंत में, गांधी उस लड़के से पूछते हैं, "आप क्या कहना चाहते हैं", जिसके जवाब में आप "मोदी मोदी" की आवाज़ सुन सकते हैं |
बूम ने मूल वीडियो की तलाश की और इसे गांधी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाया जिसे 23 जनवरी को अपलोड किया गया था। इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन के अनुसार वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी का है |
मूल वीडियो में दिखने वाला लड़का गांधी के बार बार पूछे जाने के बावजूद कुछ भी नहीं कहता है | अंत में वीडियो में गांधी को लड़के से पूछते हुए दिखाया गया है, "आप क्या कहना चाहते हैं", और लड़का अपना चेहरा कैमरे से दूसरी ओर घुमा लेता है | आदमी उसे अपनी बाहों में पकड़े हुए "कुछ कहने" के लिए कह रहा है लेकिन लड़का चुप रहता है |