हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन का निधन नहीं हुआ है, यह फ़र्ज़ी ख़बर है
बूम ने पाया की ख़बर के साथ दिया गया लिंक एक फ़र्ज़ी वेबसाइट तक लेकर जाता है
हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन - जिन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है - की मौत की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह ख़बर झूठ है | एक फ़र्ज़ी वेबसाइट लिंक जो पहली नज़र में ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) का प्रतीत होता है, ड्वेन जॉनसन की एक तस्वीर को थंबनेल बनाकर रेस्ट इन पीस के साथ "ड्वेन जॉनसन (1972-2019)" लिखा गया है |
इमेज के ऊपर बीबीसी का लोगो भी मौजूद है | लेख की हैडलाइन में लिखा है, "बीबीसी न्यूज़: ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की 47 की उम्र में एक स्टंट नाकाम होने की वजह से मौत" | इसके अलावा लेख के अंश में लिखा है स्टंट क्रू की नज़रअंदाज़ी की वजह से ड्वेन जॉनसन को बचने की कोशिश नाकाम |
हालांकि हैडलाइन में श्रेय बीबीसी को दिया गया है पर यह वेबसाइट एक फ़र्ज़ी साइट है जिसमें बीबीसी का नाम इस्तेमाल किया गया है | यह सत्यापित न्यूज़ पोर्टल नहीं है | इस वेबसाइट का नाम टॉपन्यूज़.लाइवब्रॉडकास्ट.कॉम है | ऐसी ही एक झूठी ख़बर का स्क्रीनशॉट नीचे देखें |
मौत की झूठी ख़बर जो फ़र्ज़ी वेबसाइट तक लेकर जाती है
बूम यह पता लगाने में सक्षम था की यह एक फ़र्ज़ी लेख है क्योंकि अंतरास्ट्रीय मीडिया में जॉनसन की मौत कोई ख़बर नहीं है | इसके अलावा, जिस वेबसाइट पर लिंक लेकर जाता है उसमें कई ख़ामिया हैं |
लिंक को फॉलो करने पर एक बीबीसी की कॉपी कर बनाया गया होम पेज खुलता है | दिलचस्प बात यह है की उसमें बीबीसी का लोगो भी है जो बीबीसी की वास्तविक वेबसाइट जैसा प्रतीत होता है |
बीबीसी लोगो के एकदम नीचे '15 मिनट अगो (15 मिनट पहले)' का समय चिन्ह देखा जा सकता है | इससे यह पता चलता है की लेख 15 मिनट पहले प्रकाशित हुआ है और उसे ब्रेकिंग न्यूज़ होना चाहिए | इसके अलावा हमनें समय समय पर लिंक खोलकर देखा जिसमें यह समय चिन्ह में कोई बदलाव नहीं था |
वीडियो के व्यूज़ में भी गड़बड़ी देखने को मिली | वीडियो लाइव वीडियो के रूप में प्रतीत होता है जिसे 2900 लोगों ने देखा है पर लाइव आइकॉन के नीचे एक दूसरा नंबर है जिसमें 16 लाख व्यूज़ दिख रहे हैं |
हमनें जब वीडियो को क्लिक किया एवं एंकर को न्यूज़ पढ़ते सुना जो जॉनसन की मृत्यु के बारे में बता रही है, वीडियो अचानक बंद होजाता है |
एंकर को यह कहते सुना जा सकता है, "आज सुबह कुछ नई जानकारी आयी है जो जुड़ी है मृत्यु से फ़ास्ट एंड फ़ुरियस… " | वीडियो इसके बाद बंद हो जाता है और एक वार्निंग आती है की आगे ग्राफ़िक वीडियो है |
समान वीडियो यूट्यूब पर भी ग़लत कहानी के साथ डाला गया है |
ड्वेन जॉनसन ने करीब 9 साल पहले इस अफ़वाह को फ़र्ज़ी बताया था |
इसके अलावा कुछ दिनों पहले जॉनसन ने अपनी नई फिल्म का एक पोस्ट साझा किया था |
हमनें गायिका सेलिन डिओन के मृत्यु की फ़र्ज़ी ख़बर को भी खारिज किया है | पढ़ें बूम बांग्ला का यह लेख |