बढ़ रहा ओमिक्रोन का ख़तरा, यूपी में लगा नाइट कर्फ़्यू
ओमिक्रॉन को लेकर यूपी में नई गाइडलाइन जारी, पढ़ें इस रिपोर्ट में
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड केसेज (Corona Cases) में बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला किया है.
जिसके तहत कल से रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.
आदेश के मुताबिक़ इनके आयोजनकर्ता को स्थानीय जिला तथा पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना भी देनी होगी. सरकार ने होटल और मॉल में मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क के लोगों को एंट्री नहीं दी जाने की बात कही है. इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है. यहां भी रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
बाजारों में बिना मास्क के नहीं मिलेगा सामान
बाजारों में "मास्क नहीं, तो सामान नहीं" के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़कों, बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है. देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी.
सभी अधिकारियों को इस बाबत सख़्त निर्देश दिये गये हैं. पहले भी प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए कहा था कि देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए. बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए.
चुनावी रैली पर रोक नहीं
इधर, सरकार की ओर से चुनावी और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई गई है. बता दें कि इसी गुरूवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम से चुनाव रोके जाने और इलेक्शन रैली रद्द कर देने की बात कही थी.
अबतक भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 358 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों की माने तो ओमिक्रोन काफ़ी तेजी से फैल रहा है. यह फिलहाल 33 प्रतिशत की रफ्तार के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है. देशभर के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज़ महाराष्ट्र से सामने आ रहे है.