Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • रोज़मर्रा
  • कोलकाता में इस बार दुर्गा पूजा के...
रोज़मर्रा

कोलकाता में इस बार दुर्गा पूजा के पांडालों की सबसे ख़ास बात क्या है?

इस रिपोर्ट में जानिये नवरात्रि में कोलकाता के अलग अलग पांडालों की क्या ख़ासियत है

By - Devesh Mishra |
Published -  15 Oct 2021 4:16 PM IST
  • कोलकाता में इस बार दुर्गा पूजा के पांडालों की सबसे ख़ास बात क्या है?

    नवरात्रि का महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में नवरात्रि के नौ दिन धूमधाम से मनाये जा रहे हैं. अश्विन(क्वार) महीने में पड़ने वाली इस नवरात्रि में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्गा प्रतिमा बिठाने की परंपरा रही है. गाँवों और शहरों में हर जगह सामूहिक रूप से लोग दुर्गा प्रतिमा बिठाते हैं.

    लेकिन दुर्गा पूजा का जो रंग बंगाल में देखने को मिलता है वो देश के किसी अन्य कोने में आपको नहीं मिलेगा. अलग अलग क्लब के अलग अलग दुर्गा पूजा पांडाल और उनकी भव्य सजावट बरबस ही मन मोह लेती है. यूँ तो बंगाल में दुर्गा पूजा पांडालों की थीम हर बार अलग अलग होती है, कभी फुटबाल ग्राउंड की तर्ज़ पर तो कभी बर्फ़ से लदे पहाड़, पत्थरों की गुफा या फिर बुर्ज ख़लीफ़ा इमारत की शक्ल में भी पांडाल बने हैं.

    इस बार कोलकाता स्थित दमदम पार्क के भारत चक्र क्लब की पांडाल थीम इस बार लोगों को आकर्षण का केंद्र है. भारत चक्र क्लब के पांडाल की थीम किसान आंदोलन को समर्पित है. किसानों की समस्या और उनके संघर्षों पर आधारित इस पांडाल में किसान आंदोलन की कई भिन्न भिन्न तस्वीरों को उकेरा गया है.

    सभी तस्वीरें साभार भारत चक्र क्लब

    किसान आन्दोलन को समर्पित पांडाल के मैनेजर प्रतीक चौधरी हैं. बूम ने भारत चक्र क्लब और पांडाल के मैनेजर प्रतीक चौधरी से बात की. उन्होंने कहा कि "इस पांडाल को बनाने के पीछे कोई राजनीतिक मक़सद नहीं बल्कि बंगाल, तेभागा, तेलंगाना सहित हाल में चल रहे किसानों के आन्दोलन और उनके संघर्ष को दिखाना हमारा मक़सद है."

    प्रतीक ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम के कलाकारों ने सोचा था कि इस बार किसान आंदोलन सिर्फ़ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है इसलिये इस बार पांडाल की थीम किसान आंदोलन पर ही होनी चाहिये.


    पांडाल की ऊँचाई लगभग 160 फ़ीट है जिसमें दुर्गा की प्रतिमा को अन्न की देवी लक्ष्मी के तौर पर प्रस्तुत किया गया है. पांडाल की बनावट कुछ ऐसी है जिसमें धान बोये हुए खेत, खेतों में काम कर रहे किसानों का सुंदर चित्रण किया गया है. गेट से घुसते ही बायें तरफ़ क्रांतिकारी नारों की कई तस्वीरें लगी हैं जबकि दायें तरफ़ किसानों के जूते चप्पलों के बिना पैरों में छालों की तस्वीर को लगाकर प्रतिरोध दर्ज किया गया है.




    बुर्ज ख़लीफ़ा की तर्ज़ पर पांडाल

    इस बार कोलकाता में दुबई की मशहूर 154 मंज़िला इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा की तर्ज़ पर एक दुर्गा पूजा पांडाल बनाया गया था. ये पांडाल श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाया गया है. लगभग 145 फ़ीट लंबे और 300 से भी अधिक लाइटों वाले इस पांडाल की रोशनी देखते ही बनती है.


    पांडाल में शुरुआती दिनों में लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाता था लेकिन ज़्यादा ऊँचाई होने के कारण हवाई यातायात में पायलटों को होने वाली दिक़्क़त के कारण इसका लाइट शो बंद कर दिया गया. फ़िलहाल ये पांडाल आम लोगों के लिये बंद कर दिया गया है क्योंकि यहाँ इतनी ज़्यादा भीड़ होने लगी थी कि लोगों को सँभालना मुश्किल हो रहा था ऐसे में कोविड गाइडलाइन का हवाला देकर फ़िलहाल यहाँ आम लोगों के आगमन पर रोक है.

    Durga Puja in Kolkata (near Salt Lake).
    The Pandal is modelled after #BurjKhalifa.
    Actual Burj Khalifa in Dubai honours and gets its name from Sheikh Khalifa Ibn Zayed Al Nahyan, the Khalifa (king) of Abu Dhabi, United Arab Emirates.
    Demography is destiny.pic.twitter.com/pzVvH5yE6p

    — Soumyadipta (@Soumyadipta) October 12, 2021



    सोनू सूद के सेवा कार्य की दिखी झलक

    कोलकाता के केस्तोपुर प्रफुल्ल कानन दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोनू सूद के अच्छे कामों के लिए सम्मान देने के लिए बनाया गया है. इस पांडाल की मुख्य थीम महामारी के दौरान निर्वासित हुए लोगों का दर्द दिखाना है. साथ ही किस तरह सोनू सूद ने एक मसीहा की तरह लोगों की मदद की इसका एक सजीव चित्रण इस पांडाल में किया गया है. पांडाल में लगी मूर्तियों में सोनू लोगों को सामान बाँटते दिख रहे हैं.


    अभिनेता सोनू सूद ने सुंदरबन के चक्रवात यास प्रभावित लोगों की मदद की थी. जिसका बाद सोनू सूद का आभार व्यक्त करने के लिए लोगों ने ऐसा किया है. सोनू सूद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए पंडाल की थीम का वीडियो शेयर किया है. उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नवरात्रि की शुभकामनाएँ. मुझे अपने कॉलेज के दिनों में दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा याद है. लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना. आज मैं लगातार दूसरे वर्ष कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल में खुद को देखकर नम्र महसूस कर रहा हूं. काश मैं जा पाता. इतने बड़े सम्मान के लिए धन्यवाद."

    I remember visiting Durga Pooja pandals in my college days. Waiting for hours in long queues. Today I feel humbled to see myself for the 2nd consecutive year in a Durga Pooja Pandal in Kolkata. Wish I could visit with my parents if they were still around.#kestopurprafulla ❣️. pic.twitter.com/6kJtSmDQWN

    — sonu sood (@SonuSood) October 13, 2021

    पुनर्जागरण को समर्पित लाइब्रेरी पांडाल

    कोलकाता दर्शन और ज्ञान का शहर माना जाता है. भारत के प्रबुद्ध इतिहास में कोलकाता के पुनर्जागरण और उसके विचारों का अमूल्य योगदान है. रवीन्द्र नाथ टैगोर, राजा राम मोहन रॉय, दयानंद सरस्वती, विवेकानंद और ऐसे तमाम प्रबुद्ध लोग कोलकाता के पुनर्जागरण की पैदाइश हैं जिन्होंने हमारे देश की आधुनिक सामाजिक चेतना का निर्माण किया है.


    बंगाल पुनर्जागरण के 200 साल पूरे होने पर Babubagan Sarabjanin Durgotsav Samiti ने इस बार साउथ कोलकाता स्थित दुर्गा पूजा पांडाल की थीम एक लाइब्रेरी की तरह रखी. इस लाइब्रेरी में पुनर्जागरण के महान व्यक्तित्व और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण किताबें भी रखी गईं हैं. पांडाल का मुख्य उद्देश्य कोलकाता के समृद्ध इतिहास की महत्ता को बताना है.



    Tags

    Durga puja 2021kolkata durga pujadumdum parkFarmers protestsonu soodBurz Khalifa
    Read Full Article
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!