एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन
राज कौशल ने फ़िल्म निर्देशक और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी.
अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति फ़िल्म निर्माता राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून, बुधवार को सुबह 4:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. हालांकि उनके परिवार वाले घर पर थे, लेकिन जब तक वो मेडिकल सहायता के लिए कॉल करते, 49 वर्षीय कौशल की जान जा चुकी थी.
मंदिर बेदी और राज कौशल के दो बच्चें हैं - बड़ा बेटा वीर और छोटी बेटी तारा.
इस हृदयविदारक घटना पर फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया. दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी, टिस्का चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए ये कहा.
राज कौशल ने 'प्यार में कभी कभी,' 'शादी का लड्डू' और 'एंथोनी कौन है' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया हैं. उन्होंने निर्माता और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान कायम की थी.
बीते रविवार को ही, राज और मंदिर अपने दोस्तों से मिले थे. इनमें ज़हीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, आशीष चौधरी और उनकी पत्नी शामिल थे.