एक्सप्लेनर्स
मोदी के दो साल पुराने भाषण का क्लिप किया गया गलत कैप्शन के साथ शेयर
क्लिप में झुक कर जनता का अभिवादन करते दिखाई पड़ते हैं प्रधानमंत्री | कैप्शन में कहा गया: 5 राज्यो की हार के बाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में दिए गए भाषण के अंश को क्लिप कर के फ़ेसबुक पर एक भ्रामक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है | लगभग पंद्रह (15) सेकंड लंबे इस वीडियो में प्रधानमंत्री मंच पर से झुक कर जनता का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं | वीडियो के साथ यह कैप्शन भी है: देखो देखो वोट मांगने की तरकीब अभी तो सिर्फ 5 राज्य गए है | नागिन चंद मीणा नामक शख्स के फ़ेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है, फ़िलहाल 200 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चूका है | यही वीडियो फ़ेसबुक पेज Punya Prasun Bajpai Fans Club पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है: 5 राज्यो की हार के बाद | इस कार्यक्रम के बारे में दूरदर्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया था |
ये पोस्ट, जिसे सच क्या है
जिस वीडियो से ये क्लिप लिया गया है वह दरअसल दो साल पुराना है | असल वीडियो वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोवा में सम्बोद्धित एक सभा का है | नवंबर 12, 2016, को मोदी ने गोवा में मोपा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी | इसके बाद प्रधानमंत्री ने जनता को संबोद्धित किया था | ये क्लिपिंग उसी कार्यक्रम का है | असल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं |Live: PM @narendramodi at #Goa to lay foundation stone for two projects including greenfield airport in north goahttps://t.co/4atgiHOuPf pic.twitter.com/MEZQy89hNM
— Doordarshan News (@DDNewsLive) November 13, 2016
Claim : पांच राज्यों में बीजेपी के चुनाव हारने के बाद झुक कर वोट मांगते नरेंद्र मोदी
Claimed By : Facebook
Fact Check : Fake
Next Story