Jaipur, Rajasthan में हाथियों के लिए एक गाँव है! अंबेर किले के पास स्थित 'Hathi Gaon' (Elephant Village) को राजस्थान की स्थानीय सरकार ने 2010 में स्थापित किया था. हाथियों की देखभाल करने वाले परिवारों को आश्रय देने और इन विशाल जानवरों को एक प्राकृतिक आवास प्रदान करने के लिए इस गाँव को बनाया गया था.
इस गाँव की ख़ास बात ये है कि यहाँ हाथी की सवारी को बढ़ावा नहीं दिया जाता, और लोगों को हाथियों के साथ रहने और उन्हें समझने का मौका मिलता है. महावत लोगों को हाथियों के साथ संवाद करना भी सिखाते हैं.
Next Story