Switzerland और Italy की सीमा पर एक ऐसा गाँव है जिसे तीन महीनों तक अँधेरे का सामना करना पड़ता है. ऊँची पहाड़ियों और गहरी घाटी के बीच बसे Viganella के लोगों ने अंततः 100,000 यूरो खर्च कर एक ऐसा कृत्रिम सूर्य बनाया जिससे उनके गाँव में इन तीन महीनों के लिए भी रोशनी आ सकी.
दरअसल एक बड़ा mirror चोटी के ऊपर इस तरह लगाया गया कि sun की रोशनी उससे टकराकर सीधा गाँव में पहुँचती है. सॉफ़्टवेयर से चलने वाला ये जुगाड़ दरअसल सूरज की गति के हिसाब से धीरे धीरे घूमता रहता है और गाँव में रोशनी पहुँचती रहती है.
Next Story