फास्ट चेक
स्विस अभिनेत्री उर्सुला आंद्रेस की तस्वीर को सोनिया गाँधी बता कर फ़िर से किया गया वायरल
Claim
"इसके बारे में क्या बोलना है दिल खोल के बोलो दोस्तों | चरण चाटुकारों, दर्शन कर लो तुम्हारी राजमाता के |" इस दावे के साथ दो तस्वीरों का एक कोलाज फ़ेसबुक पर वायरल हो रहा है | पहली तस्वीर ब्लैक-एंड-वाइट है जिसमें एक महिला बिकनी पहने नज़र आ रही है | दूसरी तस्वीर सोनिया गांधी की है जो हाल ही में ली गई मालूम पड़ती है |
Fact
इस पोस्ट के ज़रिये ये दावा किया गया है की दोनों तस्वीरें कांग्रेस पार्टी की पूर्व-अध्यक्षा सोनिया गाँधी की हैं | आपको बता दें की पहली तस्वीर स्विस फिल्म और टीवी अदाकारा उर्सुला आंद्रेस की है | आंद्रेस को पहली बांड गर्ल के नाम से भी जाना जाता है | ब्लैक-एंड-वाइट तस्वीर दरअसल अंग्रेज़ी फिल्म डॉक्टर नो के सेट पर खींची गयी थी | ओरिजिनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं |
Claim : तस्वीर बिकिनी पहने उर्सुला आंद्रेस के सोनिया गाँधी होने का दावा करती है
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE