Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • शाहरुख-गौरी का तलाक? स्किन क्रीम...
फैक्ट चेक

शाहरुख-गौरी का तलाक? स्किन क्रीम औवेला बेचने का तिकड़म

त्वचा क्रीम ब्रांड औवेला का विज्ञापन लेख दावा करता है कि गौरी खान ने ब्रांड की स्थापना की और इस कारण शाहरुख खान ने उन्हें तलाक दे दिया। बूम की पड़ताल

By - Nivedita Niranjankumar |
Published -  21 Dec 2018 5:49 PM IST
  • आर्टिकल में शीर्षक है कि तलाक के बाद यह गौरी का पहला इंटरव्यू था। वैवाहिक संकट के बाद अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के तलाक का दावा करने वाला लेख फर्जी है और औवेला नामक एंटी-एजिंग क्रीम बेचने के लिए वैश्विक घोटाले के हिस्से के रुप में आयोजित किया गया है। यह कहानी 'एंटरटेनमेंट टुडे इनसाइडर न्यूज़' नाम के एक वेब पेज ( जो वेबासाइट के रुप में बताता है ) पर दिखाई देती है और इस पर क्लिक करने से हम औवेला के लिए विज्ञापन देखते हैं, जिसने अभिनेता परिनीती चोपड़ा की एक तस्वीर का दुरुपयोग किया है। टेक्स्ट एक साक्षात्कार के रूप में दिखाई देता है और कुछ इस तरह शुरु होता है, “2006 से शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जो बैटमैन, कोल्ड माउंटेन और बिग लिटिल लाइज़ में उनकी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, पिछले 6 महीनों से शाहरुख खान की इच्छाओं की "अवज्ञा" के बाद वैवाहिक संकट से जूझ रही हैं। हम मशहूर जोड़े के तलाक के पीछे की असली कहनी और गौरी की उद्यमिता प्रवृत्तियों के अंततः तलाक और ईर्ष्या को जन्म देने के कारण को जान पाए हैं। " कहानी यह भी झूठा दावा करती है कि गौरी ने चेहरे पर लगाने वाली क्रीम औवेला की स्थापना की है। कहानी फिर आगे कहती है कि गौरी और शाहरुख ने तलाक के लिए अर्जी दी है। इसमें गौरी से पूछा गया है कि क्या शाहरुख के साथ तलाक का कारण “वाणिज्यिक संघर्ष” है। नकली लेख में गौरी ने सवाल का जवाब दिया है और कहा है, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन पैसा लोगों से अलग-अलग कार्य करता है और व्यवहार कराता है। मैं और शाहरुख क्यों अलग हो गए हैं, इस बारे में मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं। वह एक अद्भुत आदमी है, लेकिन जब मैंने औवेला शुरू किया, सब कुछ बदल गया। "
    इस लेख में रीज विदरस्पून और केट मिडलटन समेत विभिन्न हॉलीवुड हस्तियों का उद्धरण हैं। सभी ने 'औवेला' का उपयोग करने का दावा किया है। बूम किसी भी सत्यापित समाचार लेख को पाने में असमर्थ था जिसमें कहा गया था कि शाहरुख और गौरी ने तलाक के लिए अर्जी दी है। बूम ने शाहरुख के मीडिया सहकार से भी संपर्क किया और वहां से जवाब मिलने पर हम कहानी अपडेट करेंगे। हमने ब्रांड के लिए विस्तृत खोज भी की और पाया कि इसमें कोई सूचीबद्ध पता या आधिकारिक फोन नंबर नहीं है। ब्रांड केवल अपनी विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से रिटेल होते हैं और किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट का उपयोग नहीं करते हैं। बूम एक उपयोगकर्ता द्वारा असत्यापित और अनधिकृत क्रेडिट कार्ड उपयोग के लिए
    internetcheaters.com
    पर सूचीबद्ध शिकायत पाने में भी सक्षम रहा है। वेब पेज 'एंटरटेनमेंट टुडे' की वेबसाइट पर भी नहीं ले जाता है। साइट के नाम के लिंक पर क्लिक करने से हम केवल औवेला ब्रांड के एक पेज पर जाते हैं। Auvela skin cream वेबपेज के लिए यूआरएल उचित वेबसाइट का उल्लेख नहीं करता है। औवेला स्किन केयर क्या है? औवेला के लिए भारत की साइट का दावा है कि यह एक "पेशेवर त्वचा देखभाल समाधान" है और एंटी-रिंकल क्रीम, मॉइस्चराइजिंग क्रीम और आई क्रीम जैसे उत्पादों की एक श्रृंखला सूचीबद्ध करता है। साथ ही 'स्किन केअर', 'स्किनकेअर इनफो’ की सामन लाइन के साथ ब्रांड के कई वेब लिंक भी मौजूद हैं। यह भी स्पष्ट करता है कि कोई भी व्यक्ति उनकी साइट से ही प्रोडक्ट ऑडर कर सकता है, न कि किसी तृतीय पक्ष स्रोत से। Auvela skin cream
    ब्रांड विश्वसनीयता देने के लिए अपने होम पेज पर विभिन्न फिल्म कलाकारों की तस्वीरें का उपयोग करता है। फेसबुक पर औवेला की खोज कई पेज दिखाते हैं, प्रत्येक देश के लिए एक पेज। ब्रांड में औवेला फिलीपींस, औवेला मलेशिया, औवेला अर्जेंटीना और औवेला इंडोनेशिया जैसे पेज हैं। औवेला इंडिया पेज में 2017 की शुरुआत से पांच लाइक और पोस्ट हैं। Auvela skin care औवेला के पास प्रत्येक देश के लिए एक पृष्ठ है जहां वह अपने उत्पादों को भेजता है यह जानने के लिए कि प्रोडक्ट के किए ऑडर देने वालों को प्रोडक्ट प्राप्त हुआ है या नहीं, बूम ने उन उपयोगकर्ताओं को खोजने के लिए व्यापक खोज की। कई ग्राहकों ने उनके साथ धोखा होने की बात कही। कुछ पोस्ट में औवेला क्रीम हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन द्वारा तैयार किए जाने की कहानियों का भी उल्लेख किया गया है। बूम को स्क्रीनशॉट में दिखाए गए लेख नहीं मिल सके हैं लेकिन फेसबुक उपयोगकर्ता द्वारा जुड़ी तस्वीरों का उपयोग करके उनका विश्लेषण किया है और उन्हें भारत में शाहरुख-गौरी की वायरल कहानी के समान ही पाया।
    एक उपयोगकर्ता ने Instagram पर भी शिकायत की और जल्द ही कई अन्य लोग उसके साथ जुड़ गए आगे की जांच हमें कई पोस्ट तक ले गए जिसमें दावा किया गया कि फिलिपिन्स के एक अभिनेता और मॉडल कारमिना विल्लारेल ने औवेला नामक एक कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च करने के लिए शोबीज छोड़ दिया था। इस वायरल आलेख के बाद, विल्लारेल इसे Instagram ले गई और स्पष्ट किया कि लेख नकली था। Auvela Skin cream अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरिये पोस्ट को फ़र्ज़ी करार दिया कुछ और विस्तृत खोज हमें ऐसे पोस्ट तक ले गए जहां यह बताया गया था कि लोगों को औवेला के लिए ऑर्डर देने पर बेल्ला वेई नाम का प्रोडक्ट प्राप्त हुआ। जब बूम ने बेल्ला वेई के बारे में जांच की तो हमें कंपनी के लिए एक वेबसाइट मिली, जो औवेला के समान उत्पादों को सूचीबद्ध करती है।, त्वचा की निखार के लिए एक टैबलेट, फिटोसेरामाइड्स नामक एक उत्पाद दोनों ब्रांडों - औवेला और बेल्ला वेई द्वारा बेचा जा रहा था।
    बेल्ला वेई वेबसाइट (Bellavei.com) और औवेला वेबसाइटों में से एक (Auvela.com) का एक ही फोन नंबर उनके भारत संपर्क के रूप में सूचीबद्ध था। +91 22 7127 9016 में मुबंई ( 022 ) का कोड है। दोनों ब्रांड्स के कांटेक्ट नंबर्स एक सामान है उपर दिए गए नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला। यह स्पष्ट नहीं है कि औवेला या बेल्ला वई के पीछे कौन है।

    Tags

    AuvelaAuvela fraudclickbaitFAKE NEWSFeaturedGauri Khanscamshah rukh Khanऑनलाइन शॉपिंगक्रेडिट कार्ड
    Read Full Article
    Claim :   शाहरुख़ खान और गौरी खान का तलाक़
    Claimed By :  औवेला
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!