Uncategorised
सरकार ने 200 टन सोना गिरवी रखा? नहीं, यह पुराना फ़र्ज़ी दावा फ़िर वायरल
बूम ने पाया की भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हर लेन-देन का हिसाब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं कोई सोना गिरवी नहीं है
Claim
नरेंद्र मोदी सरकार ने चोरी छुपे 200 टन सोना भेजा विदेश | यह सोना आर.बी.आई से छुपाकर भेजा गया है विदेश |
FactCheck
बूम ने पाया की यह दावा झूठा है | इस तरह की अखबार की कटिंग पहले भी कई दफ़ा वायरल हो चुकी है जिसपर आर.बी.आई ने वेबसाइट पर सफाई भी दी थी | यह अफ़वाह नवनीत चतुर्वेदी नामक एक शख़्स के द्वारा शुरू की गयी थी | भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा था की यह एक सालाना प्रक्रिया है और कोई सोना गिरवी नहीं रखा गया है | सोना बाहर अलग अलग बैंकों में भेजा जाता है ताकि वित्तीय अनियमितता के वक़्त आर्थिक स्थिति सुरक्षित रह सके इसमें कोई ग़लत बात नहीं है | बूम ने इसपर पहले भी लेख लिखा है नीचे पढ़ें |