फास्ट चेक

शहीद भगत सिंह की बहन की हालिया मृत्यु का दावा करता ये पोस्ट फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया कि भगत सिंह की छोटी बहन परकाश कौर की मौत 2014 में हुई थी.

By - Sachin Baghel | 7 March 2022 2:36 PM IST

शहीद भगत सिंह की बहन की हालिया मृत्यु का दावा करता ये पोस्ट फ़र्ज़ी है

Claim

भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में आज हमारे बीच नहीं रहीं। किसी भी नेता राजनेता ने शोक नहीं जताया लेकिन आप सभी देशभक्त अवश्य श्रद्धांजलि अर्पित करें। दिल से नमन है वीर भाई की वीरांगना बहन को...

Fact

बूम ने पहले भी इस दावे को खारिज किया है. भगत सिंह (Bhagat Singh) की अंतिम जीवित बहन परकाश कौर (Parkash Kaur) का निधन छह साल पहले टोरंटो, कनाडा, में हुआ था. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया था कि अव्वल तो बीबी परकाश कौर की मृत्यु हाल में नहीं बल्कि छह साल पूर्व वर्ष 2014 में हुई थी और तस्वीर में दिख रही महिला परकाश कौर ही हैं, इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. हमने ऐसी ही मिलती जुलती एक तस्वीर को 2014 से इंटरनेट पर वायरल पाया. इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक़ परकाश कौर अपनी मृत्यु के वक़्त 94 वर्ष की थीं ना कि 96 वर्ष की.


Tags:

Related Stories