HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

अबू धाबी रेस्ट्रॉन्ट धमाके को फ़र्ज़ी तरह से पहली इज़राइल-अरब फ़्लाइट से जोड़ा गया

यूनाइटेड अरब अमीरात सरकार के अनुसार यह यह धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ था |

By - Dilip Unnikrishnan | 4 Sep 2020 2:54 PM GMT

अबु धाबी के रेस्टोरेंट में हाल के एक धमाके के वीडियो को फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह इजराइल और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच पहली फ्लाइट शुरू होने के कारण हुए धमाके हैं ।

इजराइल और यूएई के बीच 31 अगस्त 2020 को पहली सार्वजनिक फ्लाइट उड़ी जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जेरेड कुशनर, अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन और इस्राएली नेशनल सेक्युरिटी कॉउंसिल के डायरेक्टर बेन शब्बत थे । यह फ्लाइट दोनो देशो के बीच पहली फ्लाइट थी । अमेरिका की देश रेख में दोनों देशों ने एक समझौता किया है जिससे फ़िलहाल देशों में रिश्ते सुधरे हैं ।

वायरल हो रहा यह वीडियो एक उचाई से फ़िल्माया गया है जिसमें के एफ सी रेस्टोरेंट का मलबा दिखता है और साईरन की आवाज़ आती है । रिकॉर्ड कर रहा शख़्स आसपास का इलाका दिखाता है जिसमें धमाके के विध्वंश दिखता है ।

इजरायली स्पायवेयर 'पेगासस' का उपयोग करते हुए भारतीय व्हाट्सएप्प यूज़र्स को लक्ष्य किसने बनाया?

वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद यूं है: "मुस्लिम देश में पहले इज़राइली कमर्शियल उड़ान संचालन के बाद अबू धाबी, दुबई, में 2 अमेरिकी रेस्तरां, केएफसी और हार्डी में विस्फोट। 1 ऑपरेशन में 2 संदेश?"

(अंग्रेजी में: "Explosions in 2 American restaurants, KFC and Hardee's in Abu Dhabi and Dubai ahead of first Israeli commercial flight operations in the Muslim kingdom. 2 messages in 1 operation?")


यही वीडियो हिंदी में इस दावे के साथ वायरल है 'Israel से UAE पहली फ्लाई पहुंचने के मौके पर अबू-धाबी और दुबई में 2 #धमाके हुए हैं, जिसमें 3 लोग मारे गए और कई जख़्मी हुए हैं क्या इसी पीस की डील हुई थी?' |

Full View

आर्काइव यहाँ देखें 

फ़ेसबुक और ट्विटर के आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |

बूम को यह अपने टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ है ।


पुरानी असंबंधित तस्वीरों को कश्मीर का बता कर किया जा रहा है वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने 'अबू धाबी रेस्टोरेंट ब्लास्ट' कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया और कई रिपोर्ट्स पायी जो हाल में हुए ब्लास्ट पर थीं |

यूनाइटेड अरब अमीरात में स्थित द नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार दो लोगों की इस गैस धमाके में जान गयी है जो शेख रशीद बिन सईद रोड पर स्थित केऍफ़सी और हार्डी रेस्टोरेंट में 31 अगस्त को हुआ था |

इस रिपोर्ट में वायरल हो रही वीडियो क्लिप से मिलती जुलती वीडियो क्लिप भी शामिल की गयी है | आबू दबी सरकार के मीडिया ऑफिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है की धमाका 'गैस कंटेनर में ईंधन भरने के बाद फिट करते वक़्त ढीले रह जाने' की वजह से हुआ है |

एक अलग घटना में द नेशनल ने रिपोर्ट लिखी है | इस रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति दुबई के एक रेस्टोरेंट में 31 अगस्त की सुबह गैस सिलिंडर फटने से मारा गया |

दुबई के सिविल डिफेन्स प्रवक्ता ने द नेशनल से कहा की धमाका और आग रेस्टोरेंट में गैस रिसाव से हुई थी |

ग़ाज़ा में ली गयी महिला के साथ एक बच्चे की फ़ोटो कश्मीर से जोड़कर की गयी वायरल

Related Stories