सोशल मीडिया पर वरिष्ठ एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह बता रहे हैं कि भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट दिलाने के लिए दुनिया के 154 देशों ने भारत के पक्ष में वोट किए हैं, जिससे भारत को वीटो पावर भी मिल गई है. यूजर्स इसे सुधीर चौधरी का वास्तविक वीडियो मानते हुए यह दावा कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है और वायरल वीडियो भी एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) और LIPINC (2024) मॉडल ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि यूएन में 154 देशों ने भारत के वीटो के लिए हस्ताक्षर किये हैं. अब भारत के वीटो की बढ़ती ताकत है और भारत विश्व की सुपर पावर लिस्ट में शामिल हो गया है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने दावे की पड़ताल की. हमने देखा कि वायरल वीडियो में सुधीर चौधरी के लिप्स मूवमेंट और आवाज मिसमैच होती हो रही है. इससे हमें इस वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ, जिसकी पुष्टि के लिए हमने इसे एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर चेक किया. इसके अनुसार यह वीडियो 100 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड है.
इसके बाद बूम ने रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड से इस वीडियो की भी खोज की तो हमें Info Gyan के नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 3 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. हमने पाया कि इस चैनल पर सुधीर चौधरी के एआई से बने कई वीडियो शेयर किए गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
इसके अलावा हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें दावा किया गया हो कि भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में नियम बदले गए हैं और भारत को वीटो पावर या स्थायी सदस्यता मिल गई है. दरअसल यह दावा भी पूरी तरह से गलत है.


