फैक्ट चेक

क्या भगत सिंह की अंतिम जीवित बहन का हाल में देहांत हुआ है?

इस वायरल दावे पर बूम ने पहले भी फ़ैक्ट चेक प्रकाशित किया है. हमनें पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है.

By - Saket Tiwari | 8 March 2021 1:27 PM IST

क्या भगत सिंह की अंतिम जीवित बहन का हाल में देहांत हुआ है?

Claim

"भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में आज हमारे बीच नहीं रही । किसी भी नेता - राजनेता ने शोक नहीं बताया लेकिन आप सभी देश | भक्त अवश्य श्रद्धांजलि अर्पित करें । दिल से नमन है वीर भाई की वीरांगना बहन को"

Fact

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा दावा कि भगत सिंह की अंतिम जीवित बहन का हाल ही में देहांत हो गया है, गलत है. शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की बहन परकाश कौर का देहांत 2014 में यानी करीब सात साल पहले टोरंटो, कनाडा, में हुआ था. कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मौजूद हैं जो इस बात की पुष्टि करती हैं. वायरल दावा मृत्यु के वक़्त उनकी उम्र भी गलत तरीके से 96 बताता है जबकि देहांत के वक़्त परकाश कौर की उम्र 94 थी. वायरल तस्वीर की बात करें तो इंटरनेट पर एक मिलती जुलती तस्वीर भी 2014 से मौजूद है. हालांकि वायरल तस्वीर परकाश कौर की ही है, इसका कोई सत्यापित प्रमाण नहीं है. बूम ने इसपर लेख भी लिखा है. नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories