फैक्ट चेक
फर्जी वीडियो अलर्ट: उत्तराखंड में ‘नागा साधु’ को मुस्लिमों ने नहीं पीटा
एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक नागा साधु को मुस्लिमों ने पीटा है। लेकिन देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह घटना किसी भी तरह से सांप्रदायिक नहीं है।

बूम से बात करते हुए, पटेल नगर पुलिस के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि यह घटना 24 अगस्त की है और वीडियो में पिटा हुआ व्यक्ति हिंदू है और असल में साधु भी नहीं है। नेगी ने कहा “वह एक बहुरूपिया था जिसने भीख मांगने के बहाने एक घर में प्रवेश किया और एक लड़की को अकेला पा कर उसके साथ छेड़खानी की। जब लड़की ने शोर मचाना शुरु किया तो उसका भाई वहां आया, जो दूसरे कमरे में था। उसका भाई उस व्यक्ति को बाहर खींच कर ले आया और उसे मारना शुरु किया।” नेगी ने बताया कि लड़की का परिवार हिंदू है। नेगी ने कहा कि, लड़की के परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे पुलिस स्टेशन लाया गया जहां उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा है जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि मुस्लिम युवा साधु को पीट रहे थे। नेगी ने कहा, "यह देख कर हम आश्चर्यचकित हुए और सच जानने के लिए उस परिवार के पास वापस गए और हमने पाया कि किए गए वायरल दावों में कोई सच्चाई नहीं है। वास्तव में वीडियो में, कुछ मुस्लिम युवा पीछे खड़े हैं और सब को कवर करने के लिए, हमने उन्हें भी ट्रैक किया है। उन्होंने इस घटना में शामिल होने से इंकार कर दिया या यहां तक कि उन्होंने बूढ़े व्यक्ति को जानने और मारने से भी साफ इंकार का है। वीडियो में भी उन्हें केवल खड़े हुए देखा जा सकता है और न तो वे चिल्ला रहे थे और न ही उस व्यक्ति को छुआ है। " फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने रविवार को रिपोर्ट किया कि यह वीडियो ट्विटर हैंडल @ इमामोपीस द्वारा ट्वीट किया गया था और साथ ही लिखा गया था कि, भारत में इस्लामी चरमपंथियों ने एक गरीब और बुजुर्ग भारतीय भिखारी को मारा है। मैं सचमुच चाहता हूं कि इस इस्लामवादी अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए। @narendramodi। " हालांकि, हैंडल ने ट्वीट हटा दिया, संग्रहीत संस्करण यहां पाया जा सकता है।सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति जिसे नागा साधु बताते हुए कुछ लोगों द्वारा पीटने का एक वीडियो वाइरल किया जा रहा है। उक्त संबंध में ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति एक बहुरूपिया है, जिसके विरुद्ध नशे की हालत में छेड़छाड़ की एक घटना में संलिप्त होने की शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। pic.twitter.com/GB9uoDlsMs
— SSP Dehradun (@DehradunSsp) August 30, 2018


Next Story