फैक्ट चेक
पेट्रोल की कीमतों पर राहुल गांधी का फ़ेक ट्विट शेयर कर फंसे परेश रावल
बीजेपी सांसद परेश रावल एक बार फिर अपने फेक न्यूज फैलाने की प्रतिष्ठा पर खरे उतरे हैं. इस अभिनेता ने राहुल गांधी का फोटोशॉप ट्विट शेयर किया जिसके बाद खुद ही फंस गए.
अभिनेता से सांसद बने परेश रावल ट्विटर पर फेक न्यूज के शिकार होने और उसे फैलाने के लिए बदनाम हैं और उन्होंने इसी गुरुवार को फिर फिर वही किया जिसके लिए वो ट्विटर पर कुख्यात हैं. परेश रावल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटोशॉप ट्विट शेयर किया. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राजनेता एक बदला हुआ स्क्रिनशॉट बिना कोई कमेंट लिखे ट्विट किया. इस फेक ट्विट में लिखा है कि, “पेट्रोल की कीमते 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई और सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है !!” इस ट्विट में कथित गलती ये बताई गई कि राहुल गांधी ने ‘लीटर’ की जगह किलो (या किलोग्राम) का प्रयोग भारत में पेट्रोल की कीमतों को लेकर किया.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 24, 2018कई लोगों के परेश रावल को ट्विट के फेक होने की बात बताए जाने के बावजूद खबर लिखने तक उनके टाइमलाइन पर ट्विट मौजूद था. ट्विट का इतने समय ऑनलाइन रहना काफी है उसे डाउनलोड करने और व्हॉटसएप पर शेयर करने के लिए. इस ट्विट को ध्यान से देखें तो साफ पता चल जाएगा कि ये किसी नौसिखिए ने फोटोशॉप किया है क्योंकि पूरे ट्विट में आप बड़ी मात्रा में भूरापन देख पाएंगे ( नीचे देखिए ) बूम ने इस तस्वीर को फॉरेनसिक फोटो एनेलाइजिंग टूल के माध्यम से भी जांचा. यहां पर प्रकाशित हिस्से स्पष्ट करते हैं कि तस्वीर के साथ भारी मात्रा में हेराफेरी की गई है. दरअसल देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर सरकार विपक्ष की कड़ी आलोचना का शिकार हो रही है
तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. आंतरराष्ट्रिय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की तीव्र गिरावट ने घरेलू तेल की कीमतों पर तनाव बढ़ा दिया है.Dear PM,
Glad to see you accept the @imVkohli fitness challenge. Here’s one from me: Reduce Fuel prices or the Congress will do a nationwide agitation and force you to do so. I look forward to your response.#FuelChallenge — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2018
Next Story