Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • दक्षिण अफ्रीका में शेरों को घूमते...
      फैक्ट चेक

      दक्षिण अफ्रीका में शेरों को घूमते दिखाता वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

      सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते दिनों गुजरात सहित पश्चिमी भारत में आये तूफ़ान 'ताउते' से हुई तबाही की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

      By - Mohammad Salman |
      Published -  22 May 2021 12:31 PM
    • दक्षिण अफ्रीका में शेरों को घूमते दिखाता वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

      दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के माला माला गेम रिज़र्व (MalaMala Game Reserve) में घूमते हुए शेरों (Lions) के एक झुंड को दिखाती एक वीडियो क्लिप गुजरात (Gujarat) के गिर के जंगल (Gir Forest) बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि गुजरात में आये ताउते तूफ़ान (Cyclone Tauktae) के बाद गिर में शेर बाहर घूमने निकले हैं और पूरी तरह सुरक्षित (Safe) हैं.

      क़रीब 30 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जंगल में रास्ते पर बहते पानी के बीच शेरों का एक झुंड चहलकदमी कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते दिनों पश्चिमी भारत में आये तूफ़ान 'ताउते' से हुई तबाही की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

      अब घर बैठे 15 मिनट में ही कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, क़ीमत सिर्फ़ 250 रुपये

      ट्विटर पर सौम्या सिंह नाम की यूज़र ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि "ये सुंदर नज़ारा गिर के जंगल का है."

      ये सुंदर नज़ारा गिर के जंगल का है 😊
      Any caption?#gir #Lions #forest pic.twitter.com/qm4I7Gtqgr

      — SaumyaSingh (@MojoSaumya) May 20, 2021

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

      इस वायरल वीडियो को गुजरात के वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव और सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एमडी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने भी शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा था कि ताउते तूफ़ान के गिर के शेर सुरक्षित हैं. गिर के अकोलवाड़ी रेंज पानी से गुज़र रहे शेरों का एक दुर्लभ वीडियो. हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

      डॉ. राजीव के इस ट्वीट को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो को गिर का बताते हुए रिट्वीट किया.

      Happy to know that #LionsAreSafe in Gir landscape post #Tauktecyclone . Kudos to the @GujForestDept staff for constant monitoring. @moefcc @PIB_India @PIBAhmedabad @DDNewsGujarati @DDNewslive https://t.co/eOm8mkRkSI

      — Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 20, 2021

      इंडिया टुडे ने भी वीडियो क्लिप को गुजरात के गिर जंगल का बताते हुए शेयर किया.

      All Asiatic lions at the Gir forest in #Gujarat are safe and suffered no damages in the impact of #CycloneTauktae which made landfall in the state.
      Read story by @gopimaniar: https://t.co/ebh7t8UwzM pic.twitter.com/H7vjlurNzY

      — IndiaToday (@IndiaToday) May 20, 2021

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      फ़ेसबुक पर ओटीटी इंडिया नाम के पेज से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि "ताऊ ते तूफान : गुजरात में आये तूफान के बाद गिर में बब्बर शेर निकले बहार, वीडियो हुआ वायरल."

      पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      फ़ेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

      नदी किनारे लावारिस लाश खाते हुए कुत्ते की ये तस्वीर कब की है?

      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की हकीक़त जानने के लिए वीडियो क्लिप को कीफ़्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज पर सर्च किया.

      इस दौरान हमें हूबहू यही वीडियो फ़ेसबुक पर माला माला गेम रिज़र्व नाम के पेज पर 13 फ़रवरी 2021 को अपलोड हुई मिली. पोस्ट के कैप्शन में माला माला गेम रिज़र्व के पहले दिन की सफ़ारी के बारे विवरण दिया गया है कि किस तरह बारिश के बीच आगंतुकों को कुहुमा प्राइड (Nkuhuma pride) के शेरों के दर्शन हुए और आगे चलने पर तेंदुए दिखाई दिए.

      हमने माला माला गेम रिज़र्व के बारे में अधिक जानकारी के लिए खोज की तो हमने पाया कि यह गेम रिज़र्व दक्षिण अफ्रीका में स्थित है. लगभग 19 किलोमीटर में फैला माला माला रिज़र्व दक्षिण अफ्रीका में पांच सबसे बड़े प्राइवेट गेम रिज़र्व में से एक है. यह विश्वविख्यात कृगेर नेशनल पार्क (Kruger National Park) से जुड़ा हुआ है.

      हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो माला माला गेम रिज़र्व के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 13 फ़रवरी को अपलोड हुई मिली. डिस्क्रिप्शन में वीडियो का क्रेडिट लीजेंड सफ़ारी को दिया गया है.

      View this post on Instagram

      A post shared by MalaMala Game Reserve (@malamalagamereserve)

      हमने पाया कि डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने गुजरात के मुख्य वन संरक्षक श्यामल टीकादार द्वारा वीडियो के संदर्भ में जारी स्पष्टीकरण ट्वीट किया, जिसमें ग़लत दावे से शेयर किये गए वीडियो के बारे में माफ़ी मांगी गई है. स्पष्टीकरण में आगे साफ़तौर पर वीडियो का संबंध गुजरात के गिर जंगल से नहीं होने की बात कही गई है.

      It is regretted that a wrong video was posted along with statement of Lion safety in Gir landscape.PCCF(Wild Life)Sh Shyamal Tikadar has apologised for his lapse & indiscretion.Inconvenience &confusion caused is sincerely regretted with an assurance for double caution in future. pic.twitter.com/ibs6n31LCU

      — Dr Rajiv Kumar Gupta (@drrajivguptaias) May 21, 2021

      अपनी जांच के दौरान हमने पाया कि इंडिया टुडे ने एक अन्य ट्वीट में स्वीकार किया कि वायरल वीडियो दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिज़र्व से है नाकि गुजरात के गिर जंगल से. इंडिया टुडे ने इस तथ्यात्मक त्रुटि के लिए खेद जताया है.

      It has been brought to our notice that this video is from South Africa-based MalaMala Game Reserve and not from Gujarat (though we so hoped it were true 😌). The story is getting updated and we regret the error.

      — IndiaToday (@IndiaToday) May 21, 2021

      पुलिसकर्मियों को लाश ढ़ोते दिखाती इस फ़ोटो की सच्चाई क्या है?

      Tags

      South AfricaGujaratIndia TodayFake NewsFact CheckViral Video
      Read Full Article
      Claim :   गुजरात में आये ताउते तूफान के बाद गिर में बब्बर शेर निकले बाहर
      Claimed By :  Social Media Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!