Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • आंध्र प्रदेश में नेताओं के बीच...
फैक्ट चेक

आंध्र प्रदेश में नेताओं के बीच मारपीट का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे संग वायरल

वायरल पोस्ट्स में घटना को हाल का बताकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहें नेता कांग्रेस पार्टी के हैं.

By - Sumit |
Published -  24 Aug 2021 7:11 PM IST
  • आंध्र प्रदेश में नेताओं के बीच मारपीट का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे संग वायरल

    "आंध्रा के करीमनगर कांग्रेस कार्यालय में पहले ध्वजारोहण..फिर मुख्य अतिथि की छेड़छाड़ करने पर चप्पल वितरण..." इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है. वीडियो में कुछ लोग ध्वजारोहण कर रहे हैं. राष्ट्रीय गीत गाने के बाद अचानक एक महिला और पुरुष एक नेता जैसे दिखने वाले शख़्स को ताबड़तोड़ पीटने लगते हैं.

    फ़ेसबुक में इस वीडियो को काफ़ी ज़्यादा शेयर किया गया है. एक यूज़र वीडियो के साथ दावा करते हैं 'आंध्रप्रदेश के करीमनगर कांग्रेस कार्यलय में पहले ध्वजारोहण...... फिर मुख्य अतिथि की छेड़छाड़ करने पर चप्पल छपाई'.


    वीडियो यहां देखें.

    एक अन्य यूज़र ने इसी वीडियो के साथ लिखा है 'आंध्रा के करीमनगर *कांग्रेस* कार्यालय में पहले ध्वजारोहण..फिर मुख्य अतिथि की छेड़छाड़ करने पर चप्पल वितरण'.


    वीडियो यहां देखें.

    Congress नेताओं के 'चोर मीटिंग ग्रुप' वाले पोस्टर की सच्चाई क्या है?

    वीडियो फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.




    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने अंग्रेजी कीवर्ड्स 'karimnagar congress leader beaten after flag hoisting' के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें वर्ष 2014 के कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलें जिसमे इस घटना का उल्लेख किया गया है. ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर हमें यही वीडियो अगस्त 15, 2014 में अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो का शीर्षक है 'Spat Between YCP Leaders @ Flag Hoisting In Karimnagar'.

    पानी में पेशाब मिलाते ठेले वाले का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    (हिंदी: ध्वजारोहण के दौरान YCP नेताओं में हाथापाई)

    NDTV में 2014 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना करीमनगर की ही है मगर सात साल पुरानी है और वीडियो में जिस राजनैतिक दल के नेता आपस में लड़ रहे हैं वो YSR Congress Party के हैं ना की कांग्रेस पार्टी के. YSRCP का गठन वर्ष 2011 में जगन मोहन रेड्डी ने किया था. ये फ़िलहाल आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी है. जगन 2011 से पहले कांग्रेस में ही थे मगर बाद में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी गठित की थी.

    NDTV की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला - गन्ता सुशीला - YSRCP की महिला प्रकोष्ठ की नेत्री हैं और उन्होंने ध्वजारोहण के बाद पार्टी के ज़िलाअध्यक्ष भास्कर रेड्डी की चप्पलों से पिटाई की थी.

    इसी घटना पर Deccan Chronicle में भी एक रिपोर्ट छपी थी.


    न्यूज़ रिपोर्ट्स में इस घटना को दोनों नेताओं के बीच आपसी मतभेद बताया गया है.

    बूम ने वायरल वीडियो और ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स की तुलना की. नीचे देखें.


    बिहार में मुहर्रम की जुलूस के हिंसक होने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

    Tags

    #Viral Videoviral postViral Clip#Fake NewsFact CheckCongressandhra pradesh
    Read Full Article
    Claim :   आंध्रा के करीमनगर कांग्रेस कार्यालय में पहले ध्वजारोहण..फिर मुख्य अतिथि की छेड़छाड़ करने पर चप्पल वितरण!
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!